-चाय पीने आए तीन युवक गंभीर रूप से घायल, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज
अंबाला, 19 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): अंबाला बस स्टैंड की पार्किंग में चाय पीने के दौरान पक्षों में हुए झगड़े में तीन लेागा गंभीर रूप से घायल हो गए। चाय पीने आए तीन युवकों ने जब पार्किंग में झगड़ा कर रहे पार्किंग कर्मचारियों का बीच-बचाव किया तो झगड़ा कर रहे लोगों ने उन पर ही धावा बोल दिया और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस ने तीन कर्मचारियों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। अंबाला की किस्मत नगर पुलिस के रहने वाले संदीप शर्मा ने पुलिस को दी श्किायत में बताया कि वीरवार देर रात वह अपने दोस्त विजय व राजिंद्र के साथ एक अन्य दोस्त को रेलवे स्टेशन पर छोडऩे गया था। इस दौरान वे चाय पीने के लिए अंबाला बस स्टैंड के पास रुक गए। संदीप के अनुसार पार्किंग एरिया में ठेकेदार के कर्मचारी दूसरे के साथ झगड़ा कर रहे थे। संदीप का आरोप है कि जब उन्होंने बीच-बचाव किया तो उसके दोस्त के साथ गाली-गलौज की। आरोप है कि कर्मचारियों ने उन पर डंडों से हमला बोल दिया। पुलिस ने श्किायत के आधार पर पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी बोबी, नरेश व विशाल के अलावा अन्य 3-4 के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 307, 506 व 427 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी बोबी को गिरफ्तार कर लिया है।