-स्टूडैंट से फ्रैंडशिप कर फंसाया, आंखों में मिर्ची डाल बेहोश कर किया किडनैप, मांगे थे पचास लाख
-गैंग रइस घरों के नौजवानों को युवती के जरिए बनाता था शिकार
मोहाली, 19 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): पंजाब की मोहाली पुलिस ने हरियाणा के एक हनीट्रैप गैंग के 2 युवकों को और एक लडक़ी को गिरफ्तार किया है। लडक़ी ने फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाकर मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडैंट से फ्रैंडशिप की। फिर उसे मिलने बुलाया। मिलने आए युवक की आंखों में मिर्ची डालकर उसे इंजैक्शन लगाकर बेहोश कर दिया और उसको खरड़ में एक किराये के मकान में ले गए। यहां स्टूडैंट को आरोपियों ने बेहोश कर बांधे रखा। स्टूडैंट के ही मोबाइल से उसके पिता को फोन कर फिरौती मांगी। एक आरोपी युवती सोनीपत, एक युवक सिरसा का जबकि एक पानीपत का रहने वाला है। पुलिस ने हनीट्रैप गैंग से युवक को मोहाली के खरड़ से छुड़ा लिया है और तीनों को गिरफ्तार कर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों के कब्जे से एक होंडा सिटी कार, पांच मोबाइल, एक 32 बोर की पिस्टल और 9 कारतूस बरामद किए हैं।
रोपड़ रेंज के डीआईजी गुरप्रीत भूल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पएऩे वाले छात्र हितेष को किडनैप कर लिया गया था। उसे खरड़ के रणजीत नगर इलाके में एक किराए के कमरे में रखा गया था। पुलिस ने किडनैपिंग की शिकायत मिलने पर टीमों का गठन किया और हितेष की तलाश शुरू की। 48 घंटे में ही पुलिस ने एक्शन में आते हुए रणजीत नगर इलाके में हनीट्रैप गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी अजय कादियान पानीपत क गांव जट्टल का रहने वाला है। दूसरा आरोपी सिरसा का जबकि लडक़ी सोनीपत के गांव बरौली की राखी है। पुलिस ने तीनों के कब्जे से एक होंडा सिटी कार, पांच मोबाइल, एक 32 बोर की पिस्टल और 9 कारतूस बरामद किए हैं।
युवती ने फ्रैंडशिप की और फिर फंसाया
पुलिस जांच में पता चला कि सोनीपत की राखी ने फेसबुक और इंस्टा पर फर्जी प्रोफाइल बनाया हुआ है। इनके जरिए वे अच्छे घरों के लडक़ों से दोस्ती करती है। फिर उनसे अंतरंग बातचीत करती और घर व परिवार की स्थिति के बारे में जानकारी लेती। जब युवक उसके भरोसे में आ जाता है तो उसे मिलने के लिए बुलाती है। वहां पर उसके बाकी 2 साथी भी होते हैं। जो युवक को किडनैप कर फिर उसके परिवार से फिरौती मांगते हैं। इसी तरह स्टूडैंट को भी फंसाया गया था।
पिता से मांगी थी फिरौती
हितेष के पिता ने बताया कि उनके बेटे के मोबाइल नंबर से ही कॉल करके पचास लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। हितेष के पिता ने आरोपियों से कहा कि वह नौकरी करता है और इतने रुपए नहीं दे सकता। आरोपी पचास लाख रुपए से कम लेने को राजी नहीं हुए। हालांकि हितेष के पिता ने पहले 2 लाख, फिर 5 लाख और अंत में 8 लाख लेने को कहा लेकिन किडनैपर नहीं माने। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत कर दी।
हितेष को बेहाश कर बांधकर रखा
डीआईजी भूल्लर ने बताया कि सोनीपत के राखी ने मोहाली में पंजाब मॉल के पास हितेष को बुलाया। वहां कार में बिठाकर उस पर काबू कर लिया। फिर उसकी आंखों में मिर्ची झोंक बेहोशी का इंजेक्शन दे दिया। इसके बाद उसे रणजीत नगर में किराए के फ्लैट में ले जाकर बांध दिया। इसके बाद उसे लगातार बेहोश रखते रहे। कभी इंजेक्शन तो कभी पानी में बेहोशी की दवा घोलकर पिलाते रहे। किडनैपर अजय कादियान फार्मासिस्ट रह चुका है जबकि अजय रूक्चक्चस् की पढ़ाई कर रहा है। इसलिए दोनों को बेहोशी की दवा पता थी।