हिसार, 19 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हिसार में पहुंचे बिजली और कैबीनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि आदपमुर का उपचुनाव एकतरफा होगा। कुलदीप बिश्रोई के सामने जो भी मैदान में आए सोच समझकर आए। रणजीत सिंह ने यह भी बताया कि एक सितंबर को वे आदमपुर में बैठक करेंगे। अगर किसी को समस्या है तो तत्काल उसका समाधान बैठक में किया जाएगा। हिसार के बिश्रोई मंदिर में गुरु जंभेश्वर महाराज का अवतार दिवस और जन्माष्टमी पर्व में हुए कार्यक्रम बिजली मंत्री रणजीत सिंह मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। रणजीत सिंह ने सीएम की ओर से गुरु जंभेश्वर मंदिर को 21 लाख रुपये और अपने कोटे से 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया। इस दौरान रणजीत सिंह ने कहा कि जाट और बिश्नोई अलग नहीं है। सभी आर्य के बेटे हैं। रणजीत सिंह ने कहा कि वे अपने भाई ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं। चुनाव लडऩा गलत बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आदमपुर में जब उपचुनाव होगा तो कुलदीप बिश्नोई की जीत के लिए दिन रात काम करेंगे। इस दौरान रणजीत सिंह ने कुलदीप बिश्नोई के भाजपा शामिल होने के पीछे की कहानी का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कई दिनों से हम भाजपा विधायक दूड़ाराम से बात कर रहे थे कि वह कुलदीप को बीजेपी में ले आएं। दूडाराम की इच्छा थी कि सीएम से बात करें। इस पर मैंने कुलदीप को फोन किया और कहा कि चाय पीने आना है। उसके बाद हमने चाय पी। जब कुलदीप का मन बन गया तो हमने सीएम से बात करवा दी। कुलदीप को भी अंदाजा नहीं था कि इतना अच्छा स्वागत होगा।
एकतरफा होगा आदमपुर का उपचुनाव, कुलदीप के सामने कोई सोच-समझ कर मैदान में आए: रणजीत सिंह
By jan sarokar
| Last Update :
0
45
RELATED ARTICLES