फतेहाबाद, 20 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो) : लंपी बीमारी के अधिक फैलने के बाद अब प्रशासन ने पशु मेलों के आयोजन रप रोक लगा दी है। इस सिलसिले में डीसी प्रदीप कुमार ने शनिवार को धारा 144 लागू करते हुए आदेश जारी किए फतेहाबाद में रविवार को पशु मेला न लगे और बाहर से पशु न यहां न पहुंच पाएं। प्रशासन की ओर से लंपी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आदेशों में साफ़ तौर पर कहा गया है कि फतेहाबाद में पशुओं के वाहनों तथा अंतरराज्यीय व अंतर जिला में आने वाले चरवाहों पर भी रोक रहेगी।र डीसी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए 1973 की धारा 144 के तहत तुरंत प्रभाव से पशु मेले व मंडियों पर रोक लगाने और जिला फतेहाबाद में आगामी आदेश तक पशु मेलों पर पूर्णरूप से रोक लगा दी है। फतेहाबाद में पशुओं के परिवहन और अंतरराज्यीय व अंतर जिला में आने वाले चरवाहों पर भी रोक लगाई है। डीसी ने कहा कि महामारी के दौरान मृत पशुओं को खुलेआम कहीं भी गिराने, मृत पशुओं की खाल उतारने पर भी पूरी तरह से पाबंदी है।अगर यदि इन आदेशों की कोई व्यक्ति अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा की लेटेस्ट-करेंट न्यूज के लिए सबसे विश्वसनीय चैनल व हिंदी न्यूज वेबसाइट. एजुकेशन, साईंस, कैरियर, गवर्नमेंट, पाॅलिसी, इंटरटेनमेंट व ब्यूरोक्रेसी की उठापठक संबंधित सभी अपडेट. देश-प्रदेश की राजनीति और प्रशासन से जुड़े नेताओं एवं बड़े अधिकारियों के इंटरव्यू. आम आदमी से जुड़े सरोकारों के प्रति बहुत से संजीदगी से जवाबदेही।