रेलवे में अच्छे पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी
करनाल, 20 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): करनाल में एक नौजवान युवक से रेलवे में अच्छे पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में करनाल की सिटी थाना पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
करनाल के सुभाष गेट का रहने वाला आकाश दीप एमबीए कर नौकरी की तलाश कर रहा था। आकाशा के अनुसार वो दादू मल्होत्रा नाम के अपने पड़ौसी के संपर्क में आया। दादू ने उसे रेलवे में अच्छे पद पर नौकरी दिलवाने की बात कही। दादू ने दावा किया कि उसकी सरकार में अच्छी पैठ है और उसने कई लडक़ों को सरकारी नौकरी पर लगाया है। वह उसे भी अच्छे पद पर नियुक्त करवा सकता है। आकाश दीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे रेलवे में द्वितीय श्रेणी की नौकरी पर लगाने की बाद कही और 25 लाख रुपए की मांग की। 22 लाख रुपए में सौदा तय हो गया। उसके बाद आरोपी ने आकाश दीप से कई कागजात पर साइन करवाए और 2 माह में नौकरी लगवाने की बात कही। आकाश दीप ने बताया कि आरोपी ने 13 लाख रुपए पहले ले लिए। 2 माह बीतने के बाद जब नौकरी नहीं लगी और आकाश दीप ने आरोपी से बात की। आरोप है कि दादू काफी दिन तक आरोपी उसे टालता रहा। जब बार-बार बातचीत की गई तो आरोपी ने उसे 13 लाख रुपए का चेक दे दिया। जब चेक खाते में लगाया गया तो पैसे न होने के कारण वह बाउंस हो गया। आरोपी से दोबारा पैसे मांगे गए तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद आकाश दीप ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।