चंडीगढ़, 21 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): चंडीगढ़ स्थित एयरपोर्ट का नाम अब शहीदे आजम भगत सिंह के नाम पर होगा। शनिवार देर शाम पंजाब सरकार और हरियाणा सरकार के बीच इस बात को लेकर सहमति हो गई है। हालांकि एयरपोर्ट के नाम में केवल मोहाली को लेकर हरियाणा सरकार की सहमति नहीं है। हरियाणा सरकार की ओर से इसमें पंचकूला को भी जोडऩे की मांग की जा रही है। इस सिलसिले में पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच चंडीगढ़ में एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक के बाद बनी सहमति के बाद अब नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ स्थित एयरपोर्ट के नाम को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच लड़ाई चल रही है। पंजाब सरकार की ओर से चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट रखने की बात उठाई गई। शनिवार को हुई बैठक में इस बात पर सहमति बन गई कि एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा। पर इसके साथ ही हरियाणा सरकार इसमें मोहाली शब्द इस्तेमाल करने का विरोध कर रही थी। इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से कुछ समय पहले पंजाब विधानसभा में एयरपोर्ट का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव पास किया था। जिसमें एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाना था। वहीं हरियाणा सरकार ने भी इसी नाम से एयरपोर्ट का नाम रखने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि उन्होंने मोहाली की जगह चंडीगढ़ शब्द का इस्तेमाल किया था। हरियाणा सरकार ने एयरपोर्ट के नाम में सिर्फ मोहाली रखने पर एतराज जताया है। हरियाणा का कहना है कि इससे चंडीगढ़ और पंचकूला का योगदान नजरअंदाज हो जाएगा।