फतेहाबाद, 21 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): बिजली निगम की टीमों ने जिला के शहरों व गांवों में बिजली चोरी पकडऩे के लिए अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 80 जगह बिजली चोरी के मामले पकड़ते हुए 8 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। अभियान के दौरान निगम की टीमों ने विभिन्न जगहों पर करीब साढ़े 800 कनैक्शनों की जांच की। बिजली निगम के अधिकारियों के अनुसार बिजली चोरी के साथ ही लोड कम होने व बिजली खपत अधिक होने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। इसी के तहत 70 जगह पर कनेक्शन के दौरान लिया गया लोड आधा किलोवाट से 1 किलोवाट मिला। जब जांच की गई तो अब लोड जांच में इन घरों में लोड तीन से चार किलोवाट तक भी मिले। अधिकारियों ने उनके लोड बढ़ाने के लिए पेनल्टी लगाते हुए लोड बढ़ाया।
बिजली निगम का अभियान, 850 कनैक्शन जांचे, 80 पर 8 लाख का जुर्माना
RELATED ARTICLES