Monday, April 21, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaसीबीआई की रेड, लेफ्टिनेंट कर्नल, सूबेदार मेजर सहित चार पकड़े

सीबीआई की रेड, लेफ्टिनेंट कर्नल, सूबेदार मेजर सहित चार पकड़े

टैंडर में है करोड़ों के घोटाले के आरोप

अंबाला, 21 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में सीबीआई की एक टीम ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के बैर अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल पंवार, सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार, सप्लायर दिनेश कुमार और ठेकेदार प्रीतपाल शामिल गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को करेाड़ों रुपए के घोटाले में सीबीआई ने पकड़ा है। चंडीगढ़ से शनिवार देर रात को सीबीआई की टीम अंबाला में पहुंची। टीम में शामिल सदस्यों ने अंबाला कैंट कमांडर वर्कर्स इंजीनियर कार्यालय सहित कई जगह रेड की थी। सीबीआई की टीम ने लेफ्टिनेंट कर्नल समेत चारों आरोपियों से गिरफ्तार करते हुए कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। फिलहाल सीबीआई की ओर से सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल पंवार व सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार पर टैंडर में करोड़ों रुपए का घोटाला करने के आरोप लगाए हैं। इस घोटाले में ठेकेदार प्रीतपाल व सप्लायर दिनेश कुमार की भी मिलीभगत बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार सेना के सरकारी कार्यालय, सेना क्वार्टर और सडक़ों समेत अन्य कंस्ट्रक्शन का कार्य कराने के लिए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस द्वारा टेंडर दिए जाते हैं। आरोप है कि इन टेंडर में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments