-शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे थे कर्मचारी नेता और लिपिक
यमुनानगर, 21 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): यमुनानगर में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर का आवास घेरने जा रहे कर्मचारी नेताओं और लिपिकों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर कर्मचारी नेताओं और लिपिकों को आगे बढऩे से रोका तो तो कर्मचारी बैरिकेड्स पर चढ़ गए। स्थिति को अनियंत्रित होता देख कर पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर कर्मियों को खदेड़ा। कई देर तक यहां हंगामा रहा और पुलिस को कई बार पानी की तेज बौछार छोड़नी पड़ी। इस दौरान पुलिस और कर्मियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। दरअसल रविवार को शिक्षा विभाग में काम करने वाले मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन और सर्व कर्मचारी संघ से जुड़े लिपिक रविवार को मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के आवास का घेराव करने के लिए हरियाणा भर से यमुनानगर पहुंचे थे। कर्मियों ने दोपहर बाद जगाधरी में मंत्री के आवास की तरफ कूच किया तो पुलिस ने उनको अग्रसेन चौक पर रोक लिया। पुलिस की ओर से यहां बैरिकेडिंग की गई थी। कर्मचारी बैरिकेड्स हटाकर आगे बढऩे पर अड़े हुए थे। पुलिस उनको जाने नहीं दे रही थी। दोनों तरफ से धक्का मुक्की शुरू हो गई। कर्मचारी पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड पर जा चढ़े। पुलिस ने हालात बिगड़ते देख कर कर्मचारियों को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया। कर्मियों ओर पुलिस के बीच कई बार तनातनी हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कर्मी नेताओं से बातचीत की और इसके लिए राजी किया कि वे एक प्रतिनिधिमंडल बनाएं। उनकी शिक्षा मंत्री से मुलाकात करा दी जाएगी। इसके बाद कर्मियों के एक डेलिगेशन ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और अपनी मांगों को उनके सामने रखा।