Saturday, April 19, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeDesh-Duniyaगाली देने वाली महिला वकील न्यायिक हिरासत में

गाली देने वाली महिला वकील न्यायिक हिरासत में

नोएडा, 22 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सुरक्षा गार्डों को गाली देने वाली महिला वकील भव्या राय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। रविवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला दो सुरक्षा गार्डों को गाली दे रही थी। वीडियो में महिला वकील एक सुरक्षा गार्ड को बिहारी कह रही थी और अन्य अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रही थी। कथित तौर पर, घटना के समय नशे में धुत रॉय को भी सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट करते हुए देखा गया था और दावा किया गया था कि तीन लड़कियों ने सुरक्षा गार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला वकील पर आईपीसी की धारा 153, 323 और 504, 506 का आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि नोएडा की एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड को गाली देने वाली महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला ने गार्ड को इतनी गंदी गालियां दी हैं, जिसका वीडियो हम दिखा नहीं सकते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वीडियो में दिख रहा है कि उसने सुरक्षा गार्ड से अभद्रता और बदसलूकी की थी। आरोप है कि महिला ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने आरोपित महिला को गार्ड की शिकायत के बाद एफआइआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ये रहा पूरा मामला
मामला नोएडा के सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-128 स्थित जेपी विश टाउन सोसायटी का है।
यह घटना शनिवार शाम को हुई थी, जब आरोपित भाव्या राय अपनी खुद की कार से सोसायटी के पास पहुंची।
फिर महिला ने गार्ड से गेट (दरवाजा) खोलने के लिए कहा। गार्ड महिला की कार कार नंबर नोट करने लगा तो उसे दरवाजा खोलने में देर कर दी। इसके बाद भाव्या भडक़ गई, फिर कार से उतरकर सिक्योरिटी गार्ड के सके साथ गाली-गलौज करने लगी। वहां, मौजूद किसी ने मामले का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
इस दौरान वहां मौजूद अन्य सुरक्षा गार्डों ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मानी। महिला ने गाली देना और बदसलूकी करना जारी रखा।इस दौरान यह वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन रविवार सुबह सात बजे यह वीडियो ज्यादा लोगों के पास पहुंचा। ट्विटर पर लोग महिला की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने भी गिरफ्तारी की मांग की। रविवार को दोपहर के समय सिक्योरिटी गार्ड ने थाने में जाकर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दोपहर करीब दो बजे पुलिस थाने पहुंची और महिला को उसकी कार से थाने लेकर आई। पुलिस ने आरोपित महिला को कोर्ट में पेश किया, इसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कौन है आरोपी वकील
आरोपित महिला की पहचान भाव्या राय के रूप में हुई है, जो अधिवक्ता (वकील) बताई जा रही हैं। सोसायटी के सचिव अंकित कुच्छल ने बताया कि गार्ड ने पुलिस को अर्जी दी थी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। महिला किराएदार है और वह 3-4 महीने से यहां रह रही है। हमने उसके फ्लैट के मालिक से संपर्क किया है और सोसायटी द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments