asd
Friday, November 22, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaअकाली दल को झटका, हरियाणा के बड़े नेताओं ने छोड़ा साथ

अकाली दल को झटका, हरियाणा के बड़े नेताओं ने छोड़ा साथ

करनाल, 22 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): अकाली दल की महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष बीबी रविंद्र कौर, एसजीपीसी मेंबर भूपेंद्र सिंह असंध, कवलजीत सिंह अजराना- पॉलिटिकल एडवाइजरी कमेटी और अकाली दल हरियाणा स्टेट स्पोक्सपर्सन, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़ पूर्व सदस्य सदस्य एस.जी.पी.सी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उप प्रधान अकाली दल के साथ 10 जिलों के के पदाधिकारियों ने अकाली दल को अलविदा कह दिया है। अकाली दल छोडऩे वाले नेताओं ने शिरोमणि अकाली दल में परिवारवाद के आरोप लगाए है। इन नेताओं का कहना है कि अकाल तख्त से लेकर अकाली दल पर हावी बादल परिवार ने हरियाणा के शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया। एसजीपीसी के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को करनाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि शिरोमणि अकाली दल पर बादल परिवार का कब्जा हो चुका है। इस कारण आज अकाली दल खत्म हो चुका है, जो पंजाब में कभी अकाली दल की पंथक और राजनीतिक तौर पर इतनी मजबूत पकड़ थी, वह आज ढीली पड़ चुकी है और इनकी वजह से इनके गुनाहों की कारण सिख संगत अपने पंथ की संस्थाओं से दूर होती जा रही है। शिरोमणि अकाली दल के अगर इतिहास की बात करें तो यह वो अकाली दल है जो पंथक और राजनीतिक तौर पर हमेशा मजबूत रहा, लेकिन आज सुखबीर बादल की कमियों के चलते शिरोमणि अकाली दल खत्म होता जा रहा है। आज अकाल तख्त साहिब से लेकर पूरी अकाली दल पार्टी पर शिरोमणि अकाली दल पर बादल परिवार का कब्जा है। सुखबीर बादल जैसे कहता है वैसे होता है। एक ट्रांसफर भी अगर करवानी हो तो उसमें भी सुखबीर बादल की मर्जी जरूरी होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments