
रोहतक, 22 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): शहर के पास से होकर गुजरने वाली जेएलएन नहर में दो युवक डूब गए। युवक नहर में नहाने के लिए गए थे। पानी के तेज बहाव के कारण बह गए। जब तक संभल पाते उससे पहले पानी का तेज बहाव युवकों को बहा ले गया। दोनों युवकों की उम्र करीब 23 से 24 वर्ष है। फिलहाल दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार गांव मायना के राहुल और हिमांशु सोमवार को जेएलएन नहर में नहाने के लिए गए थे। दोनों नहर में नहाने के लिए उतर गए। पानी का बहाव तेज होने के कारण पानी के साथ बह गए। जब तक वे संभल पाते उससे पहले पानी का तेज बहाव उन्हें अपने साथ बहा ले गया। जैसे ही इस बात का पता ग्रामीणों को लगा तो ग्रामीण भी दौड़ पड़े। घटनास्थल पर काफी लोग एकत्रित हो गए। वहीं दोनों युवकों की तलाश आरंभ कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। गोताखोर दोनों युवकों को तलाशने में जुटे हैं।