
पंचकूला, 22 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): पंचकूला से चंडीगढ़ सीएम आवास का घेराव करने जा रहे अध्यापकों को चंडीगढ़ पुलिस ने चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर रोक लिया। पुलिस ने शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार सुबह ही बैरिकेडिंग कर दी थी।
दरअसल हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के आह्वान पर राज्य के 22 जिलों से टीचर सोमवार को पंचकूला पहुंचे। शिक्षकों ने पहले ही प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। पंचकूला के सैक्टर -5 में भारी संख्या में इक_े हुए शिक्षकों ने चंडीगढ़ सैक्टर तीन स्थित मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करना शुरू कर दिया। हसला के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंधु ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर वह चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर रोक लिया और आगे बढ़ने की इजाजात नहीं दी। यहां उल्लेखनीय है कि हसला के पंचकूला पहुंचो आह्वान को देखते हुए शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए थे कि सोमवार को सभी अध्यापक अपने-अपने स्कूलों में उपस्थित रहे। इसके बावजूद शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए।