
चंडीगढ़, 23 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम के साथ अब मोहाली, चंडीगढ़ और पंचकूला तीनों शहरों का नाम जुड़ेगा। अब इसे छोटे स्वरूप में एमसीपी लिखा जाएगा। इसको लेकर पंजाब सरकार और हरियाणा सरकार के बीच सहमति बन गई है। अब केंद्र सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जानी है। गौरतलब है कि दो दिन पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच एक बैठक हुई थी। इस बैठक में पंजाब और हरियाणा सरकारों के बीच तीन दिन पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने को लेकर सहमति बन चुकी है। हालांकि इस बारे में दोनों राज्य पहले भी सहमत थे, लेकिन अभी तक एयरपोर्ट का नामकरण नहीं हो पाया था। दोनों राज्यों के बीच जब एयरपोर्ट के नाम के साथ शहर का नाम लिखने को लेकर बात आई तो इस मुद्दे पर काफी देर तक चर्चा होती रही। चंडीगढ़ के इस एयरपोर्ट के निर्माण में पंजाब सरकार, हरियाणा सरकार और केंद्रशासित राज्य चंडीगढ़ का बराबर का योगदान है। तीनों राज्य इस बात पर अड़े हुए थे कि एयरपोर्ट के साथ उनके शहरों के नाम लिखे जाएं, लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही थी।