पानीपत, 23 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): गांव अहर के बस अड्डे के पास सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला नौलथा के सीएचसी में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती थी। दो सफाइकर्मचारियों की बाइक की टक्कर से हादसा हुआ, जिसमें महिला सफाई कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य सफाई कर्मचारी घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। महिला दो बेटियों और एक बेटे की मां थी। लिफ्ट लेकर साथी कर्मी संग ड्यूटी के लिए निकली थी
मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव छिछड़ाना निवासी नवीन ने बातया कि वह नौलथा के स्वास्थ्य केंद्र में बतौर सफाई कर्मी तैनात है। वह अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जा रहा था। रास्ते में गांव अहर की रहने वाली महिला प्रीतम देवी जो सीएचसी में ही काम करती है, उसे भी बाइक पर बैठा लिया। नवीन के अनुसार जब वे दोनों वहां से निकले तो गांव अहर की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सडक़ पर गिर गए, जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी। हादसे के बाद आरोपी मौके पर बाइक छोडक़र फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल महिला प्रीतम देवी को ज्यादा चोट लगी होने की वजह रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन उसे सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसे में महिला सफाई कर्मचारी की मौत, चालक पर गैर इरादत्तन हत्या का केस दर्ज
RELATED ARTICLES