asd
Saturday, November 23, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaसोनाली की मौत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने गोआ भाजपा अध्यक्ष को किया...

सोनाली की मौत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने गोआ भाजपा अध्यक्ष को किया फोन

-सीएम, डिप्टी सीएम, कुलदीप बिश्रोई, अभिनेता यशपाल शर्मा, सुनील पाल ने जताया शोक

-43 साल की उम्र में गोआ में हार्ट अटैक से हुआ निधन 

चंडीगढ़, 23 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): भाजपा नेत्री और अभिनेत्री सोनाली फौगाट के निधन के बाद प्रदेश के सीएम, डिप्टी सीएम, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा नेता कुलदीप बिश्रेाई सहित कई लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस सिलसिले में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखउ़ ने तो आज गोआ भाजपा इकाई के अध्यक्ष से बातचीत भी की। इस आशय की जानकारी खुद धनखड़ ने ट्विट करते हुए दी। धनखड़ ने ट्विट करते हुए कहा कि उनके चाहने वाले प्रशंसकों कलाकार व भाजपा कार्यकर्ता, आदमपुर क्षेत्र से 2019 की उम्मीदवार रही, सोनाली फोगाट जी के निधन का दुखद समाचार मिलने से – हतप्रभ हूँ। इसके साथ ही धनखड़ से जानकारी दी कि गोवा भाजपा अध्यक्ष श्री जी से बात कर परिजनों के सहयोग का आग्रह किया है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्विट करते हुए कहा कि भाजपा नेत्री श्रीमती सोनाली फोगाट जी के आकस्मिक निधन का बेहद दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करें। वहीं कुलदीप ने ट्विट किया कि सोनाली फोगाट जी के अकस्मात निधन की सूचना से बेहद आहत हूँ। वे बेहद मिलनसार एवं बेहतरीन कलाकार थी। परमपिता परमात्मा उनको अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दे।

सोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध, हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाए सरकार : नवीन जयहिंद

उधर, सोनाली फौगाट की मौत के कुछ समय के बाद ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। सोनाली फौगाट की आज गोआ में मौत हो गई। उनके भाई वतन ने इस बात की पुष्टि की। सोनाली 22 अगस्त को गोआ में गई थीं। सोनाली की मौत के बाद नवीन जयहिंद ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘सोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध, हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाए सरकार, बीजेपी शासित गोआ में बीजेपी नेत्री की संदिग्ध मौत अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है।’ वहीं युवा कांग्रेस नेता योगेश सिहाग ने कहा कि जरूर इस मामले में बड़ी ताकतों का हाथ है ।

सुबह गोआ में हुआ निधन

गोआ में सोनाली ने सोमवार को यह तस्वीर अपनी फेसबुक पर पोस्ट की

हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली टिकटोक स्टार बिग बॉस फेम और राजनेता सोनाली फोगाट अब इस दुनिया में नहीं रही है मंगलवार सुबह सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया। ऐसा सामने आया है कि सोनाली की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई है। सोनाली के भाई वतन सिंह ने भी उनकी मौत की पुष्टि की है। सोनाली फोगाट एक राजनेता के साथ-साथ अभिनेत्री भी थी सोनाली बिग बॉस में भी नजर आई थी बिग बॉस में सोनाली के बेबाक तेवर देखने को मिले थे। 2019 में सोनाली फोगाट ने आदमपुर विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर कुलदीप बिश्नोई के सामने चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में कुलदीप बिश्नोई में सोनाली फोगाट को करीब 29000 वोटों के अंतर से पराजित किया था ऐसी जानकारी मिली है कि सोनाली फोगाट 22 अगस्त को अपनी स्टाफ के कुछ सदस्यों के साथ गोवा में गई थी। 22 अगस्त की शाम को सोनाली फोगाट ने गोवा में अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और खुद को दबंग बताया था। उनके प्रशंसकों और चाहने वालों को क्या मालूम था अगली सुबह सोनाली फोगाट इस दुनिया को अलविदा कह जाएंगी।

ये है सोनाली का सफरनामा

सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद जिला के गांव भूथन कलां में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा गांव में पूरी की इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन किया सोनाली को बचपन से अभिनय का शौक था कॉलेज समय में अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती थी । कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद सोनाली ने अभिनय में जोर-आजमाइश की। उन्होंने दूरदर्शन में बतौर हरियाणवी एंकर अपने करियर का आगाज किया। 2016 में सोनाली ने ज़ी टीवी के सीरियल एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा में नवाब शाह की पत्नी फातिमा का किरदार निभाया।इसी किरदार से सुनाली को पहचान मिली इसके बाद सोनाली सोशल मीडिया पर लगातार प्रसिद्ध होने लगी। सोनाली टिक टॉक पर वीडियो बनाने लगी।उनकी वीडियो टिक टॉक पर वायरल होने लगी सोनाली टिकटॉक पर डायलॉग और डांस से जुड़े हुए वीडियो पोस्ट करती थीं। टिकटॉक बैन होने के बाद सोनाली इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सक्रिय हो गई आप सुनाली की पॉपुलरटी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि सोनाली को इंस्टाग्राम पर लगभग करीब नौ लाख लोग फॉलो करते थे । फेसबुक पर सोनाली के करीब अढाई लाख फॉलोअर्स थे सोनाली के पति संजय फौगाट की 2016 में मौत हो गई थी। सोनाली की एक बेटी है। सोनाली 2009 में राजनीति में आए वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई थी। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष रहने के अलावा कई पदों पर काम किया 2019 में भाजपा ने उन्हें हॉट सीट आदमपुर से टिकट दे दी। चुनाव में उन्होंने कड़ा मुकाबला तो नहीं दिया, लेकिन अच्छे-खासे वोट हासिल कर अपना वजूद जरूर स्थापित किया। अभी हाल में आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद से सोनाली के तेवर कुलदीप के प्रति काफी तल्ख नजर आए थे। सोनाली ने एक पोस्ट में खुद को शेरनी बताते हुए लिखा था कि शेरनी जब दो कदम पीछे हटती है तो और खूंखार हो जाती है। खैर कुछ दिन पहले ही कुलदीप बिश्नोई सोनाली फोगाट की नाराजगी दूर करने के लिए उनके फार्म हाउस पर पहुंचे थे महज 42 साल की उम्र में सोनाली फोगाट के चले जाने के बाद उनके चाहने वालों को उनकी मौत पर अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि सोनाली फोगाट अपनी अदाओं और बेबाक तेवरों के लिए अपने प्रशंसकों में खास स्थान रखती थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments