
हिसार, 23 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सोनाली फौगाट की रहस्यमयी मौत के बाद सोनाली की बहनों रेमन फौगाट और रूपेश फौगाट ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सोनाली के परिजनों के अनुसार मंगलवार सुबह सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने फोन करके सोनली की मौत की खबर उनके भाई को दी। इसके बाद सुधीर ने उनका फोन नहीं उठाया। परिजनों ने एक नहीं कई बार सुधीर को फोन किया। खुलासा हुआ है कि सोनाली की बहनों और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने करीब पचास दफा सुधीर के नंबर पर फोन किया, पर सुधीर ने फोन नहीं उठाया। इससे पहले सोमवार सुबह तक सोनाली खुश थी ऐसा उनकी बहनों ने खुलासा किया है। सोनाली के परिजनों का कहना है कि सोमवार रात को सोनाली काफी टैंशन में थी। सोनाली की दोनों बहनों के अनुसार हमने सोनाली को फोन किया। फोन पर सोनाली ने कहा कि उसके साथ बड़ा गलत हो रहा है। पूरी बात सोनाली ने फोन पर नहीं बताई, लेकिन यह जरूर कहा कि 25 को हिसार आने के बाद सारी बात उन्हें बताएगी। पर उससे पहले ही सोनाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सोनाली की बड़ी बहन रेमन फौगाट ने बताया कि सोमवार रात नौ बजे से लेकर दस बजे तक उनकी सोनाली से करीब चार बार नॉर्मल काल पर बातचीत हुई। रेमन के अनुसार सोनाली उन्हें कुछ बताना चाहती थी। कॉल कट गया और इसके बाद सोनाली ने व्हाट्सअप कॉल की और कहा कि मुझे बहुत डर लग रहा है। रेमन का कहना है कि व्हाट्सअप कॉल पर सोनाली जब मुझसे बात कर रही थी तो पीछे से उसके पीए सुधीर सांगवान की आवाज सुनाई दे रही थी। शायद उसी वजह से वह खुलकर बात नहीं कर पा रही थी। वह बहुत ज्यादा टेंशन में थी। सोनाली की बहन रेमन ने उससे कई बार पूछा मगर सोनाली ने ज्यादा कुछ नहीं बोला और कॉल डिस्कनैक्ट कर दी।