हिसार, 25 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): गोवा में पहुंची नैशनल वूमेन कमीशन की टीम ने सोनाली फौगाट के मामले में उनके भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पूनिया के बयान दर्ज किए हैं। बुधवार शाम को कमीशन की सदस्य कचन खट्टर एवं एक अन्य मेंबर गोवा में पहुंचे थे। करीब एक घंटे तक दोनों सदस्यों ने रिंकू और अमन से बातचीत की। इसके साथ ही टीम ने सीसीटीवी की फुटेज भी चैक की है। परिवार लगातार सोनाली की मौत को लेकर उनके पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंद्र पर सवालिया निशान लगा रहा है। जीजा अमन पूनिया ने बताया कि आयोग भी मौत को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। नैशनल वूमेन कमीशन की टीम की ओर से सोनाली की मौत के मामले में बयान दर्ज करने और अन्य जानकारी जुटाने के बाद आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को पूरी रिपोर्ट दी जाएगी।
गौरतलब है कि 23 अगस्त सुबह आठ बजे सोनाली की गोवा के सेंट एंथोनी अस्पताल में मौत हुई थी। सोमवार रात को सोनाली की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। गोवा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। खुद गोवा के सीएम प्रमोद सावंद मीडिया को स्पष्ट कर चुके हैं कि मामले में कोई गड़बड़ी नहीं है और पूरे मामले को खुद डीजीपी गोवा ही मॉनिटर कर रहे हैं। उधर, नेशनल कमीशन की चेयरपर्सन रेखा शमा ने कहा कि अभी दो सदस्यीय कमेटी की जांच अभी पूरी नहीं है। जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी कि इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
महिला आयोग की टीम ने सोनाली के भाई और जीजा के लिए बयान
RELATED ARTICLES