-हिसार में फार्महाऊस पर राजनेताओं के आने का सिलसिला जारी
गोवा/हिसार 25 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सोनाली फौगाट का पोस्टमार्टम पांच चिकित्सकों की ओर से गोवा के सेंट एंथोनी अस्पताल में किया गया। वीरवार सुबह परिवार के सदस्यों की ओर से पोस्टमार्टम को लेकर अपनी सहमति दी गई। इसके साथ ही गोवा के अंजूना क्षेत्र की डीएसपी भी अस्पताल में पहुंची, जबकि उससे पहले बुधवार शाम को गोवा में राष्ट्रीय महिला आयोग की एक दो सदस्य टीम गोवा में पहुंची थी। इधर, हिसार में सोनाली के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। परिवार के सदस्य हिसार के सिरसा रोड स्थित फार्महाऊस पर हैं। फार्महाऊस पर राजनेताओं के आने का सिलसिला भी जारी है। वहीं सूत्रों से जानकारी मिली कि शाम तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ सकती है। गोवा पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। वहीं हिसार में वीरवार को सोनाली के निवास पर पूर्व मंत्री संपत सिंह, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, कांग्रेसी नेता रामनिवास राडा, पूर्व सीडब्लूसी चेयरपर्सन ज्योति बैंदा, राम निवास राडा भी पहुंचे। मेयर गौतम सरदाना ने उन आरोपों का खंडन किया है कि पार्टी ने परिवार की सपोर्ट नहीं की। इस दौरान कांग्रेस नेता राम निवास ने बताया कि सोनाली भाजपा की सीनियर नेताओं में थी। गोवा में भाजपा की सरकार होने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई। सोनाली के साथ अन्याय हुआ है। सोनाली का पीए बार- बार बयान बदल रहा है, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
शाम तक हिसार लाया जा सकता है शव
हिसार में सोनाली के परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम खत्म हो गया है। देर शाम को शव के हिसार आने के चांस है। एयरएंबुलेंस से शव दिल्ली और इसके बाद सडक़ मार्ग से हिसार लाया जाएगा। पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कहा कि जब अभिनेत्री और भाजपा नेत्री की मौत पर परिवार के सदस्यों को न्याय नहीं मिल रहा तो आम आदमी को कैसे न्याय मिल सकेंगा। बाल कल्याण परिषद की पूर्व चेयरपर्सन ज्योति बैंदा ने कहा कि हम हरियाणा सरकार से सोनाली की मौत की जांच की मांग करते हैं।
पति की मौत का रहस्य आज भी है राज
गौरतलब है कि सोनाली फौगाट का विवाह करीब 200& में हिसार के किसान परिवार के संजय फौगाट के साथ हुआ था। संजय फौगाट की 2016 में उनके फार्महाऊस में संदि’ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत का कारण तब हार्ट अटैक बताया गया था। संजय की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई थी। आज तक भी सोनाली के पति की मौत रहस्य बनी हुई है। संजय फौगाट खेतीबाड़ी करता था।
सुधीर और सुखविंद्र के साथ गोवा गई थी सोनली
गौरतलब है कि 22 अगस्त को सोनाली फौगाट अपने पीए सुधीर और सुखविंद्र के साथ गोवा में गई थीं। पारिवारिक सदस्यों को गोवा में गाने की शूटिंग और छुट्टियां मनाने की बात कही गई थी। ऐसा सामने आया है कि गोवा में ये तीनों अंजूना इलाके में कर्लिज होटल में रुके। हालांकि मंगलवार शाम को सोनाली की मौत के बाद गोवा में पहुंचे पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कि सुधीर गाने की शूटिंग की बात कहकर सोनाली को गोवा लाया था, पर यहां आने पर पता चला यहां पर शूटिंग नहीं थी।
भाई रिंकू के सुधीर पर सनसनीखेज आरोप
बुधवार को सोनाली के छोटे भाई फतेहाबाद जिला के गांव भूथनकलां के रहने वाले रिंकू ने गोवा की अंजूना थाना के प्रभारी को एक चार पेज की शिकायत देते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर बेहद संगीन आरोप लगाए। चार पेज की इस शिकायत में रिंकू का कहना है कि 22 अगस्त को सोनाली ने हिसार निवासी अपने जीजा अमन पूनिया को फोन किया था। सोनाली ने अपने जीजा अमन को बताया कि & साल पहले उसके पीए सुधीर सांगवान ने रेप किया था। आरोप है कि सुधीर ने सोनाली को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ हिसार के संतनगर में बलात्कार किया। बलात्कार की वीडियो भी बनाई। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सोनाली को लगातार ब्लैकमेल किया। ऐसा भी आरोप है कि सुधीर ने सोनाली को उसके फिल्मी और सियासी कॅरियर को तबाह करने की लगातार धमकी दी । पुलिस को दी शिकायत में रिंकू ने बताया कि इसके अलावा सोनाली ने अपने जीजा को बताया कि सुधीर ने उसे खाने में कुछ मिला कर दिया है। इस कारण उसके शरीर में बेचैनी और घबराहट पड़ रही है। पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सोनाली ने अपने जीजा को फोन पर बताया कि सुधीर सांगवान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसका वीडियो बनाया और उस पर इतना दबाव बनाया कि उसने अपने घरवालों और रिश्तेदारों से बातचीत करना बंद कर दिया था आरोप है कि सुधीर सांगवान ने सोनाली के दोनों फोन, प्रॉपर्टी के कागजात, एटीएम कार्ड, घर की चाबियां सब अपने पास रख लिए थे।
कौन है सुधीर सांगवान?
जानकारी मिली है कि सुधीर सांगवान मूल रूप से रोहतक का रहने वाला है। कालेज में पढ़ाई करने के बाद वो छोटा-मोटा बिजनेस करने लगा। रियल एस्टेट का बिजनेस भी किया। पॉलिटिक्स में भी रुचि रखता था। खुद सोनाली के भाई रिंकू की ओर से गोवा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार सुधीर सांगवान साल 2019 में सोनाली फौगाट के संपर्क में आया। अक्तूबर 2019 में हरियाणा विधानसभा के चुनाव हुए। उस समय सोनाली ने भाजपा की टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ा था। तभी सुधीर और उसका दोस्त भिवानी निवासी सुखविंद्र सोनाली के संपर्क में आए। ऐसी जानकारी मिली कि सुधीर ने सोनाली का भरोसा जीत लिया और इसके बाद सोनाली ने सुधीर को अपना पीए रख लिया। तभी से वो सोनाली का पीए था।
यह है मामला
सोनाली फोगाट की गोवा में 23 अगस्त को हार्ट अटैक से मौत हो गई। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर था। सुधीर ने मंगलवार सुबह 8 बजे सोनाली के भाई को फोन करके मौत की सूचना दी। इसके बाद उसने फोन नहीं उठाए। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली की हत्या की है।
फार्महाऊस में बिताती थी ज्यादा समय
सोनाली फौगाट और उनके परिवार के लोगों ने कुछ समय पहले हिसार के पास गांव ढुंढर में एक फार्महाऊस बनाया था। 2006 से लेकर 2016 तक सोनाली अधिकांश समय फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करने के लिए सिलसिले में दिल्ली और चंडीगढ़ में अधिकांश समय बिताती थी। इस फार्महाऊस के अलावा नोएडा के एक पॉश इलाके में भी उनका एक फ्लैट था। पर 2019 में पूरी तरह से सक्रिय सियासत में आने के बाद सोनाली अपना ’यादातर वक्त अपने फार्महाऊस पर ही बिताती थीं। चुनाव आयोग को 2019 में दिए शपथपत्र के अनुसार सोनाली के पास कुलन 2,74,11,640 रुपए की चल-अचल संपत्ति थी। इनमें से उनके नाम करीब 2.15 करोड़ कीमत की सवा छह एकड़ जमीन के अलावा करीब पचास तोले सोना और गांव गंगवा में करीब अढ़ाई लाख कीमत का एक प्लाट था। सोनाली फार्महाऊस में ही अक्सर अपने इंस्टाग्राम की रील्स शूट करती थीं।