-अब पुलिस को पोस्टमार्टम का है इंतजार, पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद जांच आगे बढ़ाएगी पुलिस
-गोवा मैडीकल कालेज में हुआ शव का पोस्टमार्टम, परिवार दोबार एम्स में पोस्टमार्टम की जिद्द पर अड़ा
गोवा/हिसार, 25 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): गोवा पुलिस ने सोनाली फौगाट की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सोनाली के परिवार की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेसिंक रिपोर्ट का इंतजार है। अंजुना थाना में गोवा पुलिस की ओर से धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है और अब रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी। परिवार लगातार हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहा था। उधर, इससे पहले गोवा के गोवा मैडीकल कॉलेज और अस्पताल में सोनाली फौगाट के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया गया। गोवा में मौजूद सोनाली के भाई रिंकू और जीजा अमन पूनिया ने पोस्टमॉर्टम के लिए अपनी सहमति। परिवार की शर्त पर पांच चिकित्सकों के एक बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया और इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई। समाचार एजैंसी एएनआई से बातचीत में रिंकू ने यह भी साफ कर दिया कि गोवा पुलिस और प्रशासन पर उन्हें भरोसा नहीं है। जांच पारदर्शी तरीके से नहीं हो रही है। ऐसे में वे शव को दिल्ली लेकर जाएंगे और एम्स में फिर से पोस्टमार्टम करवाएंगे। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को लेकर अंजूना इलाके की डीएसपी भी मौके पर पहुंची। वहीं एएनआई से बातचीत में सोनाली के भाई रिंकू ने यह भी कहा कि मौत के बाद सोनाली का चेहरा नीला पड़ गया, जाहिर है उनके शरीर में जहर रहा होगा। इन सबके बीच गुरुवार को भी शव को हिसार नहीं लाया जा सका। अब ऐसा माना जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर बाद ही सोनाली का शव हिसार पहुंचेगा और उसके बाद उनका संस्कार किया जा सकेगा। इस पूरे घटनाक्रम पर गोवा के अंजुना थाना की प्रभारी प्रशल देसाई ने कहा कि अभी शव से महत्वपूर्ण साक्ष्यों के तौर पर विसरा जुटाकर जांच करवा सकते हैं, जिसमें सटीक परिणाम की संभावना ज्यादा है। उम्मीद है कि हल निकल जाए। हमारी तरफ से जांच जारी है। रिजोर्ट के कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं कि कौन आया और कौन गया था?
आरोपियों को बख्शेंगे नहीं: एसएचओ प्रशल देसाई
अंजुना थाना प्रभारी प्रशल देसाई का कहना है कि परिवार को समझाने में बुधवार का दिन निकल गया। परिवार को समझाया गया कि शव का पोस्टमार्टम होने दीजिए। फॉरेंसिक जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी। अगर कुछ गलत हुआ तो आरोपियों को बख्शेंगे नहीं. ऐसे में जितने समय तक शव मोर्चरी में रखा रहेगा, उतनी ही ज्यादा शव के डीकंपोज होने की संभावना रहेगी। बाद में परिवार मान गया और पोस्टमार्टम हो गया है।
मेरी बहन को जहर दिया गया, हार्ट अटैक नहीं हुआ: रिंकू
गोवा, 25 अगस्त: वहीं, समाचार एजैंसी एएनआई से बातचीत में सोनाली के भाई रिंकू फौगाट ने कहा कि वे दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम करवाएंगे। गोवा पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। रिंकू ने कहा कि उनकी बहन के कान नीले हो गए। चेहरा बिल्कुल नीला हो गया। शरीर तब नीला होता है जब बॉडी में जहर हो। रिंकू ने अंदेशा जाहिर किया कि उनकी बहन को जहर दिया गया है। हार्ट अटैक होता है तो शरीर पीला पड़ जाता है। रिंकू ने यह भी सवाल उठाया कि पुलिस को कैसे पता चल गया कि डैथ नॉर्मल है। रिंकू ने कहा कि उनकी बहन अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद थी। नशे की ओवरडोज पर पूछे गए सवाल के जवाब में रिंकू ने कहा कि कोकिन, नशे से उनकी बहन को सख्त नफरत थी और एक राजनेता रूप में उन्होंने नशे के खिलाफ अलख भी जगाई। सोनाली के भाई ने यह भी जाहिर किया कि नशा खाने-पीने या ड्रिंक किसी भी चीज में दिया जा सकता है। रिंकू ने दावा किया कि हमारी बहन तो इस दुनिया से जा सके हैं। सोनाली की मौत से पहले हमारे पास फोन आए हैं। रिंकू ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान से संपर्क होने संबंधी कहा कि जब हम हरियाणा से चले तो उन्हें फोन किया, पर सुधीर ने फोन नहीं उठाया। हम गोवा में बुधवार पहुंचे और हम एयरपोर्ट से सीधा अस्पताल आए। रिंकू ने आरोप लगाए कि सुधीर ने उन्हें बोला कि आप अस्पताल जाओ। रिंकू ने कहा कि उनकी बहन सोनाली भाजपा की समर्पित कार्यकत्र्ता रही। आदमपुर से सोनाली ने चुनाव भी लड़ा। रिंकू ने कहा कि गोवा में भाजपा की सरकार है और भाजपा को कोई विधायक और सांसद नहीं आया। सुधीर सांगवान पर लगाए गए रेप के आरोपों के सवाल पर रिंकू ने कहा कि सोनाली ने फोन पर अपनी बहनों को वो बातें भी बताई जो उनके साथ हुई और इसको लेकर ही सोनाली डिप्रैशन में थी। रिंकू ने कहा कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए, लेकिन उन्हें लगता नहीं कि गोवा में जांच पारदर्शी होगी। पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाते हुए भी कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। ऐसे में हमें पोस्टमार्टम पर भी भरोसा नहीं है, इसलिए हम दिल्ली एम्स में फिर से पोस्टमार्टम करवाएंगे।
सवाल पूछने पर गोवा में उखड़ गया सुधीर: रिंकू
वहीं गोवा में गुरुवार को भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बताया कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान से बात हुई थी, लेकिन उसके बॉडी लैंग्वेज पहले के मुकाबले काफी अलग थी। उसके हावभाव बदले हुए हैं। वह ठीक ढंग से बात नहीं कर रहा है। कुछ सवाल पूछते ही उखड़ जाता है। जब उससे पूछा कि क्या हुआ था तो वह बोला कि सबकुछ सामने है। रिंकू के अनुसार सुधीर बार-बार अपनी बात बदल रहा है। एक बार कहा कि 24 अगस्त को शूटिंग थी। दी ग्रेंड लियोनी रिजोर्ट में रूम 22 व 23 के लिए बुक किया था। जब उन्होंने कहा कि यहां पहले क्यों आए? उसने जवाब दिया कि वैसे आ गए थे। रिंकू ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस का उसके प्रति व्यवहार नरम है। अगर सख्ती से पूछताछ होती तो अभी तक सच्चाई सामने आ जाती। दिनभर सुधीर को थाने में बैठाकर रखा गया।
पोस्टमार्टम हुआ, अब रिपोर्ट का इंतजार
वहीं हिसार में सिरसा रोड पर स्थित सोनाली के फार्महाऊस पर राजनेताओं के आने का सिलसिला भी जारी है। पूर्व मंत्री संपत सिंह, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, कांग्रेसी नेता रामनिवास राडा, पूर्व सीडब्लूसी चेयरपर्सन ज्योति बैंदा, राम निवास राडा भी पहुंचे। मेयर गौतम सरदाना ने उन आरोपों का खंडन किया है कि पार्टी ने परिवार की सपोर्ट नहीं की। इस दौरान कांग्रेस नेता राम निवास ने बताया कि सोनाली भाजपा की सीनियर नेताओं में थी। गोवा में भाजपा की सरकार होने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई। सोनाली के साथ अन्याय हुआ है। सोनाली का पीए बार- बार बयान बदल रहा है, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
सुधीर खुद को बताता था पॉलिटिकल एडवाइजर
सुधीर ने कुछ समय पहले एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था। यह इंटरव्यू अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 2 जनवरी 2021 को दिए गए उस इंटरव्यू में सोनाली के बारे में सुधीर ने काफी विस्तार से बातचीत की। सुधीर ने खुद इस इंटरव्यू में बताया कि वे सोनाली को करीब दो साल से साथ में है और जानते तो उनको काफी से पहले हैं। सुधीर ने अपने आप को इंटरव्यू में सोनाली का पॉलिटीकल एडवाइजर बताते हुए सोनाली को दबंग लेडी संज्ञा देते हुए सोनाली को समझदार बताया। सुधीर ने बताया कि सोनाली चीजों को ऑब्जर्वर करने के बाद अपना फैसला लेती हैं। सुधीर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सोनाली की डासिंग स्किल अच्छी है। कैमरा प्रेजेंटशन का अनुभव है और डांस बहुत अच्छा करती हैं। सुधीर ने कहा कि सोनाली का ओरा ही ऐसा हैं, कि वो सब को अपना बना लेती हैं।
पति की मौत का रहस्य आज भी है राज
गौरतलब है कि सोनाली फौगाट का विवाह करीब 2003 में हिसार के किसान परिवार के संजय फौगाट के साथ हुआ था। संजय फौगाट की 2016 में उनके फार्महाऊस में संदि’ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत का कारण तब हार्ट अटैक बताया गया था। संजय की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई थी। आज तक भी सोनाली के पति की मौत रहस्य बनी हुई है। संजय फौगाट खेतीबाड़ी करता था।