जयपुर, 27 अगस्त: राजस्थान के छात्र संघ चुनावों के जरिए मरु प्रदेश में सियासी संभावनाएं तलाशने निकले जजपा को पहली कामयाबी मिली है। जजपा के विद्यार्थी संगठन इनसो को राजस्थान के छात्र संघ चुनावों में पहली जीत मिली है। आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में
अपने पड़दादा चौधरी देवीलाल, दादा ओमप्रकाश चौटाला और पिता डा. अजय ङ्क्षसह चौटाला की राह पर चलते हुए दिगिवजय चौटाला राजस्थान में सियासी जमीन संवारने निकले हैं। इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके दिगिवजय चौटाला इस समय जननायक जनता पार्टी के महासचिव हैं। गौरतलब है कि जजपा की निगाहें राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनाव पर लगी हैं। जयपुर में युवाओं को भारी संख्या में जोडक़र राजस्थान की राजनीति में युवा नेता दिगिवजय ने हलचल तेज कर दी है। दिग्विजय चौटाला इस कार्यक्रम के राजनीतिक मायनों को पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जेजेपी जननायक चौधरी देवीलाल और जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि राजस्थान को मजबूत विकल्प देने जा रही है जो कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी। चौधरी देवीलाल जब उपप्रधानमंत्री थे, तब राजस्थान के सीकर से सांसद थे और डॉ अजय चौटाला दातारामगढ और नोहर से विधायक रह चुके हैं। अध्यक्ष पद पर हुई इनसो को जीत मिली है। चुनाव में इनसो प्रत्याशी विकास कुमार शर्मा विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष बने हैं। जजपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने प्रत्याशी घोषित कर किया था चुनाव प्रचार।