गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बोले- हरियाणा मुख्यमंत्री से बात हुई, हमें सीबीआई जांच से दिक्कत नहीं
गोवा, 28 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि उनकी सरकार को सोनाली फौगाट की मौत के मामले की जांच सीबीआई को देने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि गोवा पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताते हुए प्रमोद सावंत ने कहा कि पुलिस ने अपनी जांच उचित तरीके से की है। अब ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही पूरे मामले की जांच गोवा सरकार की ओर से सीबीआई को दी जा सकती है। सीएम मनोहर लाल ने इसको लेकर शनिवार रात को गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से बात की। गौरतलब है कि सोनाली के परिजनों ने शनिवार देर सायं सीएम मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मुलाकात कर सोनाली फोगाट हत्या मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने की मांग की थी। सीएम मनोहर लाल ने परिवार को आश्वासन दिया था कि वे इसको लेकर गोवा के सीएम से बात करेंगे। अब सामने आया है कि मनोहर लाल ने रात को ही इस बारे में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से बात की है। रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात करने के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने उनको फोन किया। प्रमोद सावंत ने कहा कि इस बारे में डीजीपी और पुलिस स्टाफ से चर्चा करके अगर जरूरी हुआ तो सीबीआई इनक्वायरी करवाई जाएगी। गोवा पुलिस की सभी टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई हैं और अगर जरूरी हुआ तो सीबीआई जांच भी करवाई जाएगी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि जिस दिन से यह वारदात हुई है, उस दिन से लेकर आज तक गृह मंत्रालय के सभी अधिकारी, ष्ठत्रक्क से लेकर कांस्टेबल तक मामले की जांच में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि शुरू से लेकर अब तक हमारी पुलिस ने इस मामले की जांच बहुत बढय़िा तरह से की है। परिवार चाहता है कि इस मामले की ष्टक्चढ्ढ जांच हो, हमें ष्टक्चढ्ढ जांच करवाने में कोई दिक़्क़त नहीं हैं। इस मामले में बहुत गहराई से जांच की जा रही है। ड्रग पैडलर से लेकर होटल मालिक तक सभी की गिरफ्तारी की जा रही है। जो भी इस मामले में शामिल पाया गया, उन्हें सजा दिलाई जाएगी।