
फतेहाबाद। सीआईए टोहाना पुलिस की टीम ने गांव दमकौरा के समीप गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 2 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान सतगुर सिंह निवासी गांव दमकौरा के रूप में की गई है।
आरोपी के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश करके आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए टोहाना की टीम एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव दमकौरा में रहनवाली रोड, रजवाहा पुल के समीप पहुंची तो सामने से पैदल आ रहा युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और एक पॉलीथीन को छिपाते हुए वापस मुड़कर तेजी से चलने लगा।
पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर तलाशी ली तो पॉलीथीन में से 2 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई।