
भिवानी, 29 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): आदमपुर उपचुनाव को लेकर मुक्केबाज और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर लोगों ने चाहा तो वे आदमपुर उपचुनाव लडऩे को पूरी तरह से तैयार है। भिवानी जिला के अपने गांव कालुवास में पहुंचे मुक्केबाज ने कहा कि कांग्रेस को अब नए नेता, नई ऊर्जा और नए प्लान के तहत ही टूटने से बचाया जा सकता है। विजेंद्र ने यह भी कहा कि हरियाणा के ष्टरू मनोहर लाल चाहें तो हरियाणा में भी बॉक्सिंग की ऐसी फाइट व मुकाबले करवा सकते हैं। गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोडऩे पर इशारों ही इशारों में बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा कि ये नेताओं के चरित्र को दर्शाता है। जीत के बाद हर कोई पार्टी में आ जाता है और बुरे वक्त में छोड़ कर भाग जाते हैं। कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद को बहुत मान सम्मान दिया और बड़े-बड़े पदों पर रखा। आदमपुर उपचुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर करते हुए विजेंद्र ने कहा कि लोगों ने चाहा तो वे झंडे गाड़ देंगे। भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में बॉक्सर विजेंदर ने परिजनों की मांग पर ष्टक्चढ्ढ जांच किए जाने को कहा।