
फतेहाबाद, 29 अगस्त। भूना क्षेत्र में एक युवती ने नहर में छलांग लगा दी। युवती के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने लडक़ी से रेप करके वीडिया वायरल किया था। इस संबंध में भूना थाने में शिकायत दी गई है। अभी युवती के शव की तलाश जारी है। युवती के चाचा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बड़े भाई की बेटी कालेज में पढ़ती थी। रविवार शाम को उसकी भतीजी ने उसे बताया कि एक दिन पहले वह कालेज से वापस आ रही थी। रास्ते में गांव के नवीन नाम के युवक ने उसे बाइक पर घर छोडऩे की बात कही। आरोप है कि रास्ते में नवीन ने एक होटल पर बाइक रोका और वहां पर कालेज का फार्म आराम से भरने की बात कही। युवती के चाचा के अनुसार उसकी भतीजी ने बातया कि नवीन ने उसे पीने के लिए पानी दिया। पानी पीने के बाद वो बेसुध हो गई। करीब दो -तीन घंटे बाद उसे होश आया तो एहसास हुआ कि उसके साथ नवीन ने गलत किया है। उसके बाद जब इस बारे में नवीन से पूछा तो उसने वीडिया भी बना ली। नवीन ने वीडियो वायरन करने की धमकी भी दी। सोमवार सुबह युवती घर से चली गई। इस घटना के बाद लडक़ी परेशान थी। परिजनों ने उसकी तलाश की। इस दौरान लडक़ी के कुछ कपड़े और चप्पल गांव के पास से गुजरने वाली नहर में बहती दिखी। इसके बाद ही उन्हें पता चला कि लडक़ी ने नहर में छलांग लगा दी। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।