गुरुग्राम के लिए रवाना हुई गोवा पुलिस की टीम, हिसार में जांच के लिए आने की संभावना
गोवा/हिसार 30 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सोनाली फौगाट हत्या के मामले में गोवा के अंजुना थाना की एक टीम गोवा से गुरुग्राम के लिए रवाना हो चुकी है। गोवा पुलिस की ओर से गुरुग्राम की ग्रीन सोसायटी में सुधीर सांगवान के किराये वाले फ्लैट में जांच की जा सकती है। इसी फ्लैट से 20 अगस्त को सुधीर सांगवान, सोनाली और सुखविंद्र पलवल के लिए रवाना हुए थे, जहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद गोवा गए थे। यह फ्लैट करीब तीन महीने पहले कृष्णकांत तिवारी से सुधीर सांगवाने बाइस हजार मासिक किराये पर लिया था। सोनाली, सुधीर और सुखविंद्र के अलावा गनमैन चार लोग सोनाली की सफारी गाड़ी पर गुरुग्राम गए थे। इसी फ्लैट की पार्किंग में सफारी गाड़ी पार्क की गई थी। गोवा पुलिस इस फ्लैट में जांच के बाद हिसार आएगी और इस मामले में जांच करने के अलावा कुछ लोगों से पूछताछ भी करेगी। उधर, गोवा पुलिस की ओर से मामले में शुरूआती जांच के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के डीजीपी को भेजी गई है। गोवा के अंजुना थाना पुलिस टीम की ओर से जांच कर तैयार की गई इस रिपोर्ट के आधार पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पुलिस जांच अच्छे से कर रही है और इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सावंत ने यह भी साफ कर चुके हैं कि अगर लगेगा कि जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए, तो इस बारे में विचार करेंगे।
एसपी से मिला परिवार
वहीं मंगलवार को सोानाली के भाई रिंकू और जीजा अमन पूनिया ने हिसार में एसपी लोकेद्र से मुलाकात की। अमन पूनिया ने बताया कि 2021 में चोरी के पुराने केस और सोनाली की मौत के बाद उनके फार्महाऊस से लैपटॉप और डीवीआर गायब होने के संदर्भ में उन्होंने एसपी से मुलाकात की। एसपी ने परिवार के सदस्यों को जांच का आश्वासन दिया। फरवरी 2021 में चोरी की शिकायत हिसार पुलिस को दी गई थी। उस दौरान सोनाली के संतनगर के मकान से कुछ कैश, कागजात के अलावा उनकी सर्विस रिवॉल्वर चोरी हुई थी।
मौत के बाद गायब हुए लैपटाप और डीवीआर
वहीं सोनाली की मौत के कुछ घंटों के बाद ही उनके फार्महाऊस से डीवीआर और लेपटॉप गायब हो गया था। इस सिलसिले में तीन दिन पहले सोनाली के भाई वतन ढाका ने हिसार के सदर थाना में शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि उसकी बहन किसी काम से सुधीर सांगवान के साथ गोवा गई थी। 23 अगस्त 2022 की सुबह 8 बजे सुधीर ने फोन करके सोनाली की हार्ट अटैक से मौत हो जाने की जानकारी दी। शिकायत के अनुसार परिवार के सदस्य 23 अगस्त को सुबह 11 बजे जब वह हिसार में सोनाली के फार्म हाउस पहुंचे तो वहां से लैपटॉप, कुछ जरूरी कागजात और डीवीआर गायब मिले। परिवार को शक है कि यह काम सुधीर के कहने पर कंप्यूटर अकाउंटेट शिवम ने किया है। परिवार का यह भी आरोप है कि सोनाली की हिसार के संतनगर में स्थित कोठी की चाबियां भी सुधीर के पास हंै।