चार सदस्यीय गोवा पुलिस की टीम पहुंची हरियाणा, हरियाणा के सीएम और डीजीपी को गोवा पुलिस ने सौंपी जांच की कांफिडेशियल रिपोर्ट
-12 हजार में दत्ता प्रसाद ने रमा मेंड्राकर तस्कर से खरीदा था ड्रग
-सोनाली हत्याकांड में गोवा पुलिस की कई टीमें जुटी जांच में
-अभी सीबीआई जांच होने की संभावना से गोवा सरकार का इंकार
गोवा, हिसार, 30 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सोनाली फौगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। सोनाली का परिवार बेशक सीबीआई जांच की मांग कर रहा है, वहीं गोवा के सीएम प्रमोद सावंत साफ कर चुके हैं कि मामले की जांच गोवा पुलिस अच्छे से कर रही है। खास बात यह है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से गोवा के सीएम को फोन करने के बाद खुद सावंत अभी इस मामले में लगातार व्यक्तिगत पहल करते हुए नजर आ रहे हैं। सोमवार को मीडिया से ब्रीफिंग करने के बाद गोवा पुलिस की ओर से इस मामले में अब जांच को और तेज किया गया है। गोवा पुलिस की एक चार सदस्यीय टीम जांच के लिए हरियाणा में पहुंच गई हैं। टीम गुरुग्राम में सुधीर की ओर से किराये पर लिए फ्लैट में जांच की जाएगी। इसके अलावा सोनाली मौत के दो मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंद्र दस दिन के रिमांड पर हैं। नशा तस्करी के केस में पुलिस ने कर्लिज क्लब के एडविन, क्लब ब्वॉय दत्ता प्रसाद और नशा तस्कर रमा मांडे्रेर को गिरफ्तार किया है। गोवा पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले की जांच कई टीमें कर रही हैं और एक टीम हरियाणा में भी गई है। वहीं गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह का कहना है कि गोवा पुलिस की 4 सदस्यीय टीम हरियाणा गई है। टीम केस के साक्ष्य जुटाएंगी। गोवा पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है। आरोपियों का मर्डर का मोटिव क्या है, इसीलिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साक्ष्य जुटाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उधर, सोनाली फौगाट की हत्या के मामले में सियासी रंग भी चढ़ता नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। नवीन जयहिंद ने तो ये भी कहा कि सोनाली की पंद्रह साल की बेटी यशोधरा को भी खतरा है। जयहिंद ने तो यह भी आशंका जाहिर की कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की भी जान को खतरा है। उधर, सोनाली के परिवार वालों ने मंगलवार को हिसार में सोनाली के घर पर करीब पौने दो वर्ष पहले हुई चोरी के मामले में हिसार के एसपी से मुलाकात की।
एसपी से मिला परिवार
वहीं मंगलवार को सोानाली के भाई रिंकू और जीजा अमन पूनिया ने हिसार में एसपी लोकेद्र से मुलाकात की। अमन पूनिया ने बताया कि 2021 में चोरी के पुराने केस और सोनाली की मौत के बाद उनके फार्महाऊस से लैपटॉप और डीवीआर गायब होने के संदर्भ में उन्होंने एसपी से मुलाकात की। एसपी ने परिवार के सदस्यों को जांच का आश्वासन दिया। फरवरी 2021 में चोरी की शिकायत हिसार पुलिस को दी गई थी। उस दौरान सोनाली के संतनगर के मकान से कुछ कैश, कागजात के अलावा उनकी सर्विस रिवॉल्वर चोरी हुई थी।
मौत के बाद गायब हुए लैपटाप और डीवीआर
वहीं सोनाली की मौत के कुछ घंटों के बाद ही उनके फार्महाऊस से डीवीआर और लेपटॉप गायब हो गया था। इस सिलसिले में तीन दिन पहले सोनाली के भाई वतन ढाका ने हिसार के सदर थाना में शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि उसकी बहन किसी काम से सुधीर सांगवान के साथ गोवा गई थी। 23 अगस्त 2022 की सुबह 8 बजे सुधीर ने फोन करके सोनाली की हार्ट अटैक से मौत हो जाने की जानकारी दी। शिकायत के अनुसार परिवार के सदस्य 23 अगस्त को सुबह 11 बजे जब वह हिसार में सोनाली के फार्म हाउस पहुंचे तो वहां से लैपटॉप, कुछ जरूरी कागजात और डीवीआर गायब मिले। परिवार को शक है कि यह काम सुधीर के कहने पर कंप्यूटर अकाउंटेट शिवम ने किया है। परिवार का यह भी आरोप है कि सोनाली की हिसार के संतनगर में स्थित कोठी की चाबियां भी सुधीर के पास है।
गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं परिवार
सोनाली का परिवार फिलहाल गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है। परिवार का आरोप है कि सोनाली की मौत के पीछे गहरी साजिश है। प्रोपर्टी हड़पने की मंशा के अलावा भी परिजन कई तरह के गंभीर और संगीन आरोप लगा रहे हैं। अब तक गोवा पुलिस को भी इस केस में कई महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं। अभी गायब लैपटॉप, प्लाट-मकान की चाबियां, सोनाली के बैंक एकाऊंट, ए.टी.एम., फोन डिटेल, डी.वी.आर. सहित कई तरह के दस्तावेजों की जांच के बाद कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है। परिवार का मानना है कि सी.बी.आई. के हवाले होने के बाद जांच मे कई तरह के बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री से मिला था परिवार
गौरतलब है कि सोनाली के परिवार के सदस्य सोनाली की मौत के बाद से ही गोवा पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहे हैं। 23 अगस्त सुबह सोनाली की मौत हुई और उसके बाद दो दिन तक एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की गई। इस पर भी परिवार ने गोवा पुलिस की कार्रवाई पर संशय जाहिर किया था। परिवार के सदस्य पहले दिन से ही सी.बी.आई. जांच की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर 27 अगस्त रात को परिवार के सदस्य चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के लिए पहुंचे। सोनाली की बेटी यशोधरा, भाई रिंकू, बहन रुकेश और जीजा अमन पूनिया ने सी.एम. को लिखित में एक शिकायत पत्र देते हुए सी.बी.आई. जांच की मांग की।
कई टीमें जांच में जुटीं
गौरतलब है कि गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सोनाली फौगाट की मौत के मामले में पुलिस की मल्टीपल टीमें जांच कर रही हैं। इनमें से एक टीम जांच के लिए हरियाणा में भी जाएगी। गोवा पुलिस ने अब तक सोनाली की मौत के मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग और तथ्य जुटाए हैं। पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंद्र कबूल कर चुके हैं कि उन्होंने सोनाली को गोवा के कर्लीज नाइट क्लब में जबरन नशा दिया था। पुलिस को सी.सी.टी.वी. फुटेज भी मिली है। पुलिस ने इसके अलावा नशे की सप्लाई के मामले में कर्लीज नाइट क्लब में काम करने वाले दत्ता गोवंकर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने कलीर्ज क्लब के मालिक एडविन न्यून्स के अलावा रामा नाम के एक ड्रग तस्कर को पकड़ा है। पुलिस की ओर से जुटाए गए महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर ही अदालत ने दस दिन की लंबी रिमांड अवधि दी है।