
चंडीगढ़, 30 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): वहीं, हरियाणा आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने मंगलवार को कहा कि सोनाली फौगाट की हत्या की साजिश चंडीगढ़ में रची गई और गोवा में हत्या हुई। सोनाली का परिवार कह रहा है कि जो पकड़े गए हैं वो छोटी मछली हैं, बड़े मगरमच्छ बाहर हैं। चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में नवीन जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट के मर्डर की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोनाली की 15 साल की बेटी न्याय मांग रही है। दुनिया भर के जो छापे पड़ रहे हैं वो सरकार ने सीबीआई को लिखकर दिए हैं। हरियाणा का गृह मंत्री अनिल विज खुद को गब्बर कहता है, वह भी सीबीआई जांच करवा सकता है। सरकार गोवा के सीएम को चिट्ठी क्यों भेज रही है।नवीन ने कहा कि इस साजिश में बड़े- बड़े लोग शामिल हैं। 10 अगस्त को सोनाली ने ट्वीट किया था कि मैं शेरनी हूं और डरने वाली नहीं हूं, मैं अब शिकार करूंगी। इस मामले पर कोई कुछ नहीं बोल रहा। भाजपा के कार्यकर्ता की रहस्यमयी हत्या हो जाती है तो सरकार अपने कार्यकर्ता के साथ नहीं खड़ी। सीएम मनोहर लाल ईमानदारी का मुकुट पहनते हैं तो वे हिम्मत करके इसकी जांच हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में सीबीआई से करवाएं। हत्यारोपियों की जान को भी खतरा है। इसमें राजनेता और अधिकारी भी शामिल हैं।