asd
Friday, November 8, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeCovidसिरसा, फतेहाबाद, हिसार के ब्लैक फंगस रोगियों के लिए अग्रोहा मेडीकल कॉलेज...

सिरसा, फतेहाबाद, हिसार के ब्लैक फंगस रोगियों के लिए अग्रोहा मेडीकल कॉलेज अधिकृत

बीमारी की रोकथाम व उपचार के लिए विभिन्न मेडीकल कॉलेज अधिसूचित

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पीजीआई रोहतक सहित राज्य के सभी मेडीकल कॉलेजों को तुरंत इस बीमारी के इलाज के लिए अधिसूचित करने के निर्देश दिए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रोहतक, जींद, महेंद्रगढ़ व चरखी दादरी जिलों के ब्लैक फंगस बीमारी से पीडि़त लोगों के इलाज के लिए पं. भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान, रोहतक को अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार, पलवल के हथीन उपमंडल, नूहं तथा गुरुग्राम जिलों के लिए शहीद हसन खान मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नल्हड़ नूहं, सोनीपत व पानीपत जिलों के लिए भगत फूल सिंह राजकीय महिला चिकित्सा महाविद्यालय, खानपुर कलां सोनीपत को, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद व भिवानी जिलों के लिए महाराजा अग्रसेन चिकित्सा महाविद्यालय अग्रोहा, हिसार को, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर जिलों के लिए कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, करनाल को अधिकृत किया गया है।

इसी प्रकार, वल्र्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, झज्जर को रेवाड़ी व झज्जर जिलों के लिए, आदेश चिकित्सा विज्ञान संस्थान, शाहाबाद, कुरुक्षेत्र को अम्बाला व कुरुक्षेत्र जिलों के लिए, महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल साइंस एंड रिसर्च संस्थान मुलाना, अम्बाला को पंचकूला व अम्बाला जिलों के लिए, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, फरीदाबाद को फरीदाबाद जिले के लिए अधिकृत किया गया है। अल-फ्लाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, धौज टिकरी खेड़ा, फरीदाबाद को पलवल, नूहं व फरीदाबाद जिलों के लिए, एसजीटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बुढ़ेडा, सुल्तानपुर, गुरुग्राम को रेवाड़ी, नूहं व गुरुग्राम जिलों के लिए अधिकृत किया गया है जबकि पानीपत व सोनीपत जिलों के लिए खानपुर कलां के अलावा एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना, पानीपत को भी अधिकृत किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी से सामने आए ब्लैक फंगस पर भी कड़ा संज्ञान लिया है और इसके प्रबंधों की मॉनिटरिंग वे स्वयं कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments