-जमीन को लीज पर लेने की फिराक में था सुधीर सांगवान
हिसार, 1 सितंबर (जन सरोकार ब्यूरो): सोनाली फौगाट हत्याकांड में साक्ष्य जुटाने हिसार पहुंची गोवा पुलिस की चार सदस्यीय टीम आज हिसार के संतगनगर वाले मकान को खंगालेगी। हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान द्वारा सोनाली की प्रोपर्टी को लीज पर लेने की मंशा को देखते हुए गोवा पुलिस तहसील में रिकॉर्ड जांचने के लिए जा सकती है। अभी तक पुलिस सोनली के फार्महाऊस में सर्च अभियान चलाने के अलावा सोनाली के पारिवारिक सदस्यों के बयान ले चुकी है। उधर, गोवा पुलिस ने लैपटॉप और डीवीआर चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए शिवम को रिहा कर दिया है। गोवा पुलिस की ओर से आज तहसील से सोनाली की प्रॉपर्टी संबंधी रिकॉर्ड लिया जाएगा, ताकि सोनाली के परिवार के उन दावों की सच्चाई को खंगाला जाएगा, जिसमें सोनाली की प्रॉपर्टी को लीज पर लेने के लिए सुधीर सांगवान द्वारा दस्तावेज तैयार करवाने की बात कही गई है। सोनाली एकड़ के नाम सवा छह एकड़ जमीन है। इस जमीन से करीब तीन एकड़ पर फार्महाऊस है जबकि तीन एकड़ पर वेयरहाऊस है। इस जमीन की बाजार कीमत करोड़ों रुपए में है। परिवार पहले ही आरोप लगा चुका है कि सुधीर की नजर सोनाली की प्रोपर्टी पर थी।
गौरतलब है कि गोवा पुलिस की टीम इंस्पैक्टर टेरेन डिस्कोस्टा और एएसआई फ्रांसिस जेवियर के नेतृत्व में बुधवार को हिसार में पहुंची। टीम सोनाली के भाई रिंकू ढाका, वतन ढाका, जीजा अमन पूनिया और भतीजे मोनिंदर फोगाट को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। चारों की सोनाली के साथ हुई चैट के स्क्रीन शॉट भी लिए। सोनाली की दोनों बहनों रेमन व रुकेश और मां संतोष के बयान भी दर्ज किए। तीनों से सोनाली के साथ आखिरी बार हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग ली। वहीं गोवा पुलिस के अधिकारी हिसार सदर थाने के एसएचओ मंदीप सिंह चहल और सोनाली की बेटी यशोधरा को साथ लेकर फार्म हाउस के अंतिम छोर पर बने दो मंजिला भवन में पहुंचे। पहली मंजिल पर सोनाली का कमरा है। सोनाली की बेटी यशोधरा और बहन रुकेश की उपस्थिति में कमरे का ताला खुलवाया गया। टीम ने पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में कमरे की जांच की, मगर वहां से कोई चीज सील नहीं की गई।