हिसार, 1 सितंबर (जन सरोकार ब्यूरो): साोनाली फौगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस की टीम ने हिसार के संतनगर में मकान में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान सर्च अभियान की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। इस दो मंजिला मकान में पुलिस ने सभी कमरों में तलाशी अभियान चलाया और सोनाली फौगाट के कार्यालय से कुछ प्रोपर्टी संबंधी कागजात भी अपने कब्जे में लिए हैं। वहीं सोनाली के परिजनों का कहना है कि गोवा पुलिस ने ड्रग के मैटर तक केस में जांच कर रही है, जबकि सोनाली की हत्या एक राजनीतिक साजिश है। सोनाली के जीजा अमन का कहना है कि आदमपुर चुनाव के समय 2019 में सुधीर सोनाली के संपर्क में आता है और अब आदमपुर उपचुनाव से ठीक पहले सोनाली की हत्या कर दी जाती है। परिवार का कहना है कि इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। उधर गोवा पुलिस टीम की ओर से सोनाली के फार्महाऊस में सर्च अभियान चलाया गया था। गोवा पुलिस की टीम तहसील कार्यालय से प्रोपर्टी संबंधी कागज भी खंगालेगी। गोवा पुलिस जांच करेगी कि सोनाली की प्रोपर्टी सेफ है या नहीं है। अभी तक सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि सुधीर सोनाली की जमीन को लीज पर लेना चाहता था। वहीं पिछले दो दिन से मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आ रहा है कि सोनाली के पास करीब करीब 110 करोड़ की संपत्ति है। इस पर सोनाली के जीजा अमन ने बताया कि 110 करोड़ की प्रॉपर्टी नहीं है। सोनाली के पास सवा 6 एकड़ भी उसकी पैतृक संपत्ति है। दुकानें भी पैतृक संपत्ति है। गोवा सरकार इसे ड्रग्स के मैटर पर केस को खत्म करना चाहती है। अमन ने कहा कि सोनाली की आदमपुर में अच्छी पकड़ हो गई थी। सोनाली की हत्या के पीछे राजनीतिक षडयंत्र है।
फार्म हाऊस को भी खंगाला
गौरतलब है कि गोवा पुलिस की टीम इंस्पैक्टर टेरेन डिस्कोस्टा और एएसआई फ्रांसिस जेवियर के नेतृत्व में बुधवार को हिसार में पहुंची। टीम सोनाली के भाई रिंकू ढाका, वतन ढाका, जीजा अमन पूनिया और भतीजे मोनिंदर फोगाट को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। चारों की सोनाली के साथ हुई चैट के स्क्रीन शॉट भी लिए। सोनाली की दोनों बहनों रेमन व रुकेश और मां संतोष के बयान भी दर्ज किए। तीनों से सोनाली के साथ आखिरी बार हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग ली। वहीं गोवा पुलिस के अधिकारी हिसार सदर थाने के एसएचओ मंदीप सिंह चहल और सोनाली की बेटी यशोधरा को साथ लेकर फार्म हाउस के अंतिम छोर पर बने दो मंजिला भवन में पहुंचे। पहली मंजिल पर सोनाली का कमरा है। सोनाली की बेटी यशोधरा और बहन रुकेश की उपस्थिति में कमरे का ताला खुलवाया गया।
संतनगर कोठी में चलाया सर्च अभियान, अब परिवार ने हत्या को बताया राजनीतिक साजिश
RELATED ARTICLES