जन सरोकार ब्यूरो
फतेहाबाद, 6 सितम्बर। नजदीकी गांव की 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप करने व अश्लील वीडियो बनाकर युवती के मंगेतर के जीजा के पास भेजने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर धारा 376 डी, 450, 506, 509 आईपीसी, 66ई, 67 ए के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने अपने एक दोस्त के कुछ साथियों पर इसको लेकर आरोप लगाए हैं।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह फतेहाबाद में किराये के कमरे में रहती है और पिछले साल उसके साथ भूना के एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था। बाद में उनका समझौता हुआ और वह उसके साथ लिव इन में रहने लगी। अब फिर उसका झगड़ा हो गया। आरोप है कि 22 जुलाई को विक्की के दोस्त सुखा, रौनक, साहिल, बच्ची, मंगी आए और उसे कमरे में अकेली पाकर उसके हाथ पैर पकड़ लिए और उससे गैंगरेप किया। आरोप है कि बच्ची ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई। 5 सितंबर को उसकी वीडियो उसके मंगेतर के जीजा के पास भेज दी। जिससे उसकी बदनामी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला थाना प्रभारी कविता ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
