प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने सरकार को सौंपी शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट
जन सरोकार | चंडीगढ़
किसी भी समय घोषित होने वाले पंचायती चुनाव काे लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। इस दौरान बीते दिन पार्टी ने यह तय कर लिया है कि पंच और सरपंच का चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ा जाएगा। लेकिन जिला परिषद और ब्लॉक समिति का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाए या नहीं इसको लेकर फैसला अभी नहीं लिया गया है तथा इस पर पार्टी मंथन कर रही है। माना जा रहा है कि पार्टी इसको लेकर भी जल्द ही फैसला ले लेगी।
कमेटी ने जिलावार रिपोर्ट लेकर लिया निर्णय
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सभी जिलों के संगठन पदाधिकारियों से पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने बारे रिपोर्ट ली और विचार-विमर्श किया, इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि पार्टी पंच और सरपंच का चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने यह रिपोर्ट बुधवार को सरकार को सौंपी है।
7 अक्टूबर को हो सकती है चुनाव की घोषणा
यहां बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, माना जा रहा है कि आयोग 7 अक्टूबर यानि कल पंचायत चुनाव का ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे।