-पानीपत जिले की घटना, आरोपियों ने बंदूक से की फायरिंग
जन सरोकार | पानीपत
पानीपत शहर की देशराज कॉलोनी में आरोपियों ने डेयरी संचालक एक युवक दिनेश की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले इंटों से हमला किया और बाद में बंदूकों व देशी कट्टे से फायरिंग की जिसमें गोली लगने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को नामजद करते हुए कई अन्यों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान दिनेश के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में देशराज ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, इसी बात की रंजिश को लेकर वही मंगलवार की रात को अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर में घुस गया और उसके पिता पर हमला कर दिया। इसी बात की शिकायत लेकर दिनेश के साथ वह आरोपियों के घर जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी पक्ष की महिलाओं और लोगों ने उन पर हमला कर दिया और फायरिंग की जिसमें गोली लगने से दिनेश की मौत हो गई। पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपी प्रवीन व उसका सगा भाई चिंटू, पिता सुनील, राकेश, मिंटू, साधू, भोलू, सोनू, उसका सगा भाई टिंकू, संदीप व चार-पांच अन्यों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।