–बयान में बोले- सत्ता में आने के बाद गूंगे बहरे हो जाते हैं दलीत-आदिवासी के प्रतिनिधी
जन सरोकार | दिल्ली
अपने बयान को लेकर सर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता उदित राज ने एक बार फिर से राष्ट्रपति पर टिप्पणी की है जिस पर उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है। कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपित को चमचा कहा था। गौरतलब है कि अपने गुजरात दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा था कि गुजरात में बना नमक सभी खाते हैं। इसी पर कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा कि द्रोपदी मुर्मू जैसा राष्ट्रपित किसी को न मिले, हद होती है चमचागिरी की, कह रही हैं 70 फीसदी लोग गुजरात का नमक खाते हैं, खुद नमक खा के देखें तो पता चले। इतना ही नहीं इस ट्वीट के बाद अपने बयान में उदित राज ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद दलित और आदिवासियों के प्रतिनिधि गूंगे और बहरे हो जाते हैं। उदित राज के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता सबित पात्रा ने कहा कि राष्ट्रपित के लिए ऐसे शब्द प्रयोग करना निंदनीय है। वहीं महिला आयोग ने जारी नोटिस में उन्हें इस ट्वीट के लिए सफाई देने को कहा है।