चुनाव आयोग आज दोपहर 1 बजे करेगा प्रैस वार्ता, दूसरे चरण में हो सकते हैं हिसार, फतेहाबाद और सिरसा के चुनाव
जन सरोकार ब्यूराे | चंडीगढ़
लंबे समय से डिले हो रहे पंचायत चुनावों की घोषणा आज दोपहर 1 बजे हो जाएगी। दोपहर एक बजे पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग प्रैस वार्ता करेगा जिसमें चुनाव का पूरा शैड्यूल जारी किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव हो सकते हैं, इसके तहत कुल 22 जिलों में से 11-11 जिलों के चुनाव दो चरणों में करवाये जा सकते हैं। जानकारी अनुसार पहले चरण के पंचायत चुनावों के लिए वोटिंग नवंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है। इसके बाद दूसरे चरण का शैड्यूल जारी किया जाएगा।
उपचुनाव के कारण दूसरे चरण में आएगा हिसार
आदमपुुर विधानसभा में 3 नवंबर को उपचुनाव होना है, इसलिए माना जा रहा है कि चुनाव आयोग हिसार व साथ लगने जिले भिवानी, जींद, फतेहाबाद और सिरसा सहित कल 11 जिलों के चुनाव दूसरे चरण में करवा सकता है।
अलग-अलग होगी जिप-सरपंच की वोटिंग
जानकारी अनुसार जिलों में पंचायत चुनाव दो चरणों में करवाये जाएंगे। इसके तहत पहले दिन जिला परिषद और पंचायत समिति के तथा एक दिन बाद सरपंच और पंच के चुनाव करवाये जाएंगे। बता दें कि सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव ईवीएम मशीन से तथा पंच के चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होंगे।