सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक इंतजार करते रहे अधिकारी

जन सरोकार ब्यूरो | फतेहाबाद
शुक्रवार को आदमपुर उपचुनाव में नॉमिनेशन का पहला दिन था। सुबह 11 बजे अधिकारी सभी तैयारियां पूरी करके उम्मीदवारों के आने का इंतजार करते रहे लेकिन पहले दिन एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। यहां बता दें कि उपचुनाव के लिए अब तक सिर्फ आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार का एलान किया है। आप पार्टी ने भाजपा छोड़कर आए सतेंद्र सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं भाजपा से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य का चुनाव लड़ना लगभग तय है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी और इनेलो आज शाम को बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेगी। माना जा रहा है कि अधिकतर प्रत्याशी सोमवार को नामांकन भरेंगे।