क्रिकेटर बनना चाहते थे भव्य बिश्नोई, परिवार की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए राजनीति में उतरे
जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
आदमपुर के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य बिश्नोई को टिकट देने के साथ ही भजनलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी चुनाव मैदान में उतरी है। क्रिकेटर बनने का सपना लेकर पढ़ाई करने विदेश गए भव्य बिश्नोई को परिवार की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया है। यहां बता दें कि इससे पहले भव्य बिश्नोई कांग्रेस पार्टी की टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें उन्हें 1 लाख 84 हजार वोट मिले थे और वे तीसरे नंबर पर रहे थे। खास बात है कि इस चुनाव में भव्य आदमपुर विधानसभा से भी 24 हजार वोटों से हार गए थे।
1993 में जनमें भव्य की गुरूग्राम में हुई है स्कूलिंग
आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बनाये गए भव्य बिश्नोई का जन्म 16 फरवरी 1993 को हुआ था। भव्य की स्कूल शिक्षा गुरूग्राम के श्रीराम स्कूल में हुई थी। इसके बाद भव्य ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से बीएससी की और विश्वविद्यालय की और से क्रिकेट भी खेले।
भाई प्रोफेशनल क्रिकेटर और बहन है डिजाइनर
भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई के भाई प्रोफेनल क्रिकेटर और बहन प्रोफेशनल डिजाइनर है। भव्य के भाई आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेलते हैं और भारतीय रणजी टीम में भी रह चुके हैं।