किसान संगठनों ने ऐलनाबाद उपचुनाव में किया था आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा देने वाले अभय चौटाला का समर्थन
जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
आगामी 3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। इसी बीच किसान संगठनों ने भी चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूने ने आदमपुर में किसान नेताओं से राय मांगी है। गुरनाम सिंह ने पूछा है कि उप चुनाव में किस उम्मीदवार को समर्थन दिया जाए और किस का विरोध करना है। इसको लेकर गुरनाम सिंह चढूनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि आदमपुर उपचुनाव में किसानों का कोई उम्मीदवार उतारा जाए, किसी का समर्थन किया जाए या केवल बीजेपी का विरोध किया जाए कृप्या अपनी राय दें। यहां बता दें कि यदि किसान संगठनों ने भाजपा का विरोध किया तो यह प्रदेश का दूसरा उपचुनाव होगा जिसमें किसान सरकार का विरोध करेंगे।
आंदोलन के समर्थन में थे कुलदीप बिश्नोई
यहां बता दें कि जिस समय तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए किसानों ने आंदोलन किया था उस समय कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से विधायक थे और आंदोलन का उन्होंने खूब समर्थन किया था। ऐसे में देखना है कि आदमपुर इलाके के किसान संगठन चुनाव को लेकर क्या फैसला करते हैं।
ऐलनाबाद में रही थी अहम भूमिका
किसानों के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किये गए आंदोलन के समर्थन में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने इस्तीफा दिया था। इसे बाद वहां हुए उपचुनाव में किसानों ने अभय चौटाला का समर्थन किया था तथा अभय चौटाला उप चुनाव जीतकर फिर से विधायक बन गए थे।