भजनलाल के साथी रहे पोकरमल के बेटे हैं बेनीवाल, किसान नेता हैं कुरड़ाराम
जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
उपचुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है लेकिन कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर पहले नंबर पर माने जा रहे प्रो. संपत सिंह और जयप्रकाश जेपी चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जेपी और संपत के इनकार करने के बाद कांग्रेस पार्टी अब किसान नेता गांव बालसंबंध निवासी कुरड़ाराम नंबरदार और पोकरमल के बेटे प्रदीप बेनीवाल के नाम पर मंथन कर रही है। माना जा रहा है कि इनमें से किसी एक को पार्टी आदमपुर उपचुनाव में प्रत्याशी बना सकती है।
आदमुपर के लोगों में जेपी के चुनाव लड़ने की चर्चा
वहीं अगर आदमपुर के विभिन्न गांवों से मिल रहे रूझानों की बात करें तो लोगों में यही चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी से जेपी ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि जेपी बीते दिन ही कह चुके हैं कि वे आदमपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
भाजपा से भव्य और आप से सतेंद्र मैदान में
यहां बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई चुनाव लड़ेंगे, वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा छोड़कर आए सतेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां बता दें कि भव्य इससे पहले हिसार लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं जबकि साल 2014 में सतेंद्र सिंह ने कांग्रेस की टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ा था।