आदमपुर उपचुनाव के लिए पार्टी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे को बनाया है उम्मीदवार
जन सरोकार | आदमपुर
आगामी 3 नवंबर को होने वाले आदमुपर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 12 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इससे पहले रविवार को ही भव्य बिश्नोई ने आदमुपर के विभिन्न गांवों के दौरे शुरू कर दिए हैं तथा लोगों से मिलकर वोटों की अपील कर रहे हैं। माना जा रहा है कि भव्य के नामांकन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, चुनाव प्रभारी मंंत्री जेपी दलाल, फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। यहां बता दें कि उपचुनाव के लिए अब तक कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, इसके अलावा इनेलो भी उम्मीदवार को लेकर मंथन कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी ने तीन दिन पहले ही उपचुनाव में अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया था। आदमपुर से आम आदमी पार्टी ने भाजपा छोड़कर आए सतेंद्र सिंह को टिकट दिया है।
4 मंत्री और 25 विधायकों की लगाई ड्यूटी
आप पार्टी ने चुनाव प्रचार को लेकर भी कमर कस ली है। जानकारी अनुसार आम आदमी पार्टी के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी आदमपुर में चुनाव प्रचार करने आएंगे। इतना ही नहीं पार्टी ने दिल्ली व पंजाब के 4 मंत्रियों और 25 विधायकों की आदमपुर में चुनाव प्रचार के लिए ड्यूटी लगाई है। खास बात यह है कि ये विधायक और मंत्री चुनाव प्रचार थमने तक आदमपुर में ही रहेंगे और प्रचार करेंगे। इतना ही नहीं पार्टी ने आदमपुर को 4 जोन में बांटा है तथा 2 हजार से भी अधिक कार्यकर्ताओं की चुनाव प्रचार में ड्यूटियां निर्धारित की हैं।
आदमुपर के लोगों में जेपी के चुनाव लड़ने की चर्चा
वहीं अगर आदमपुर के विभिन्न गांवों से मिल रहे रूझानों की बात करें तो लोगों में यही चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी से जेपी ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि जेपी बीते दिन ही कह चुके हैं कि वे आदमपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
इन नामों पर मंथन कर रही कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर पहले नंबर पर माने जा रहे प्रो. संपत सिंह और जयप्रकाश जेपी चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जेपी और संपत के इनकार करने के बाद कांग्रेस पार्टी अब किसान नेता गांव बालसंबंध निवासी कुरड़ाराम नंबरदार और पोकरमल के बेटे प्रदीप बेनीवाल के नाम पर मंथन कर रही है। माना जा रहा है कि इनमें से किसी एक को पार्टी आदमपुर उपचुनाव में प्रत्याशी बना सकती है।