82 साल की उम्र में गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
जन सरोकार ब्यूरो | दिल्ली
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। वे गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती जहां आज सुबह करीब सवा 8 बजे उनका निधन हो गया। यहां बता दें कि यादव पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती थी तथा 2 अक्टूबर के बाद से वेंटिलेटर पर थे। मुलायम सिंह यादव 82 साल के थे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हेंडल पर ट्वीट पर उनके निधन की सूचना दी।
राष्ट्रपति ने ट्वीट में लिखा धरती पुत्र
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उन्होंने अपने ट्वीट में मुलायम सिंह यादव को धरती पुत्र कहा है। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा है-मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं। ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे। उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं।
पीएम मोदी ने ट्वीट पर शेयर की कई फोटो
मुलायम सिंह के निधन के बाद पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर उनके साथ कई फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि उनकी मुलायम सिंह के साथ कई यादें हैं जब वे एक साथ अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, पीएम ने लिखा है कि मुलायम सिंह के निधन से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है। ट्वीट के साथ पीएम ने कई फोटो शेयर किए हैं जिनमें मोदी और मुलायम एक साथ हैं। पीएम ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े हुए नेता थे तथा उन्होंने इमरजेंसी में लोकतंत्र के एक अहम सैनिक की भूमिका निभाई थी।
यूरिन में इंफेक्शन और बीपी की थी समस्या
मेदांता अस्पताल के पीआरओ ने बताया कि मुलायम सिंह यादव को यूरिन में इंफेक्शन था तथा बीपी बढ़ने की समस्या था, ठीक नहीं होने तथा हालात गंभीर होने के चलते उन्हें 2 अक्टूबर को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था।
3 बार बने यूपी के सीएम, 7 साल रहे सांसद
मुलायम सिंह यादव 3 बार यूपी के मुख्यमंत्री और 7 बार सांसद बने थे। मुलायम सिंह यादव 28 साल की उम्र में पहली बार विधायक बने थे तथा उसके बाद 55 साल तक यूपी की राजनीति की। वे पिछले 2 साल से बीमार चल रहे थे।