गायक काका की परमफोर्मेंस के दौरान लोगों ने तोड़ी कुर्सियां, कार्यक्रम में घूसे शरारती तत्व
जन सरोकार ब्यूरो | हिसार
राज्य टूरिज्म विभाग के तीन दिवसीय हिसार उत्सव कार्यक्रम में देर रात जमकर हुड़दगबाजी हुई। हालात इतने बेकाबू हो गए कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा। जानकारी अनुसार कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर काका की परफॉर्मेंश चल रही थी इसी दौरान कुछ शरारती लोग वीआईपी गैलरी में घुस गए और बोतलें फैंकनी शुरू कर दी। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और हंगामा शुरू हो गया।
कम थे पुलिसकर्मी, इसलिए आई दिक्कत
कार्यक्रम में भीड़ा अधिक आई हुई थी तथा उसके मुकाबले में पुलिस बल कम संख्या में तैनात था, इसी का फायदा उठाकर शरारती तत्वों ने हंगामा किया और खूब हुड़दग किया।
बीच में ही बंद करना पड़ा कार्यक्रम
शरारती तत्वों द्वारा हूटिंग और हुड़दग करने के चलते आयोजकों को बीच में ही कार्यक्रम रोकना पड़ा। हुड़दंगियों ने कुर्सियां तोड़ दी और बोतलें भी फैंकी, कार्यक्रम रात 10 बजे तक चलना था लेकिन हंगामा होने के चलते बीच में ही रोकना पड़ा।
आरोपियों की पहचान कर रही पुलिस, होगी कार्रवाई
रात को फ्लेमिंगो कल्ब में हंगामा करने वाले आरोपियों की पुलिस पहचान कर ही है, पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, इस संबंध में आज आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी है।