समुद्र के ऊपर उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी आने से क्रेश हुआ विमान
जन सरोकार ब्यूरो | दिल्ली
इंडियन नेवी का मिग-29के फाइटर गोवा में क्रैश हो गया। राहत की बात है कि पायलेट सुरक्षित है। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए नेवी ने बताया कि मिग-29के फाइटर आज समुद्र के ऊपर उड़ान भर रहा था, इसी दौरान वापस उतरते समय विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण वह अचानक क्रैश हो गया। विमान क्रैश होने के बाद नेवी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला पायलेट को बचाया, बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी आने पर पायलेट ने खुद को इंजेक्ट कर लिया था। जानकारी अनुसार पायलेट की हालत अभी स्थिर बनी हुई है।