-उम्मीदवार को लेकर कई दिन से मंथन कर रही थी पार्टी, इनेलो ने अब तक नहीं खोले पत्ते
जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
आगामी 3 नवंबर को होने वालेे आदमपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश उर्फ जेपी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जेपी 14 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बता दें कि प्रो. संपत सिंह के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद से लगातार यही अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस जेेपी को ही मैदान में उतारेगी।
गांवों में कई दिन से पहुंच रहे जेपी के वर्कर
यहां बता दें कि टिकट मिलने की चर्चाओं के बीच पिछले 4 दिन से जेपी के कार्यकर्ता आदमपुर में सक्रिय हैंं तथा गांवों में जाकर समर्थन की अपील भी कर रहे हैं। जेपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देंगे।
भाजपा से भव्य और आम से हैं सतेंद्र सिंह
उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले अपना उम्मीदवार घाेषित किया था तथा सतेंद्र सिंंह को टिकट दी थी, उसके बाद भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया था। अब इनेलो एक मात्र ऐसी पार्टी बची है जिसने अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।
भाजपा ने बनाए हैं 35 स्टार प्रचारक
आदमपुर उपचुनाव को लेकर बुधवार को भव्य बिश्नोई के नामांकन पत्र भरनेे के बाद भाजपा ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। पार्टी ने उप चुनाव के लिए 35 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें प्रदेश केबिनेट में भाजपा के सभी कैबिनेट मंत्री, केद्रीय केबिनेट के राज्य के मंत्री और राज्यसभा सांंसद शामिल हैं। इसके अलावा कैप्टन अभिमन्यू सहित कई पूर्व मंत्री भी भव्य बिश्नोई के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी आदमपुर में चुनाव प्रचार के लिए आंएगे, इसके अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ भी कई बार प्रचार करने के लिए आदमुपर आएंगे।
बड़ोदा और एेलनाबाद उपचुनाव हारी थी सरकार
यहां बता दें कि पिछले तीन साल में इस सरकार में अब तक तीन उप चुनाव हो चुके हैं। पहला उप चुनाव बड़ोदा में हुआ था जिसमें गठबंधन के प्रत्याशी इंटरनेशनल बॉक्सर योगेशवर दत्त कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भालू से हार गए थे। इसके बाद अभय सिंह चौटाला के किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा देने के बाद हुए उप चुनाव में भी गठबंधन प्रत्याशी गोबिंद कांडा चुनाव नहीं जीत पाए थे।