ठेकेदारों ने बुरी तरह पीटा था, 4 दिन बाद हुई मौत
जन सरोकार ब्यूरो।
भिवानी। जिले के गांव धनाना में हैंडबाल के युवा खिलाड़ी रवि के जन्मदिन की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब पीट पीट कर हत्या कर दी गई। वह अपने जन्मदिन पर गांव के ठेके पर शराब लेने गया था। आरोप है कि शराब ठेकेदारों ने ही उसकी निर्मम हत्या की है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया गया है। रवि की हत्या के बाद परिवार में जन्मदिन की खुशी मातम में बदल गई।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय रवि हैंडबाल का खिलाड़ी था। फ़िलहाल वह यूपी के साई होस्टल में प्रशिक्षण ले रहा था। जन्मदिन पर 7 अक्टूबर को रवि अपने गांव धनाना आया हुआ था। वह अपने साथियों को जन्मदिन की पार्टी दे रहा था। इस दौरान वह गांव के शराब ठेके पर गया। जहां ठेकेदार के कुछ लोगों ने उस पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव में रवि के दो तीन साथियों को भी चोट आई। रवि गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भिवानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चार दिन बाद उसने दम तोड़ दिया।
मृतक रवि के साथी संदीप ने बताया कि रवि अपने साथियों के साथ गांव के शराब ठेके पर अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए शराब लेने गया था। जहां ठेकेदार के लोगों ने उसे बुरी तरह से पीट पीट कर बेहोश कर दिया। उसने बताया कि रवि के सिर में लाठी डंडों से गंभीर चोट आई थी और उसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संदीप ने बताया कि रवि को मारने वाले एक दो उन्हीं के गांव के और कुछ आसपास के गांव के लोग हैं।
सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि 7-8 अक्टूबर की शाम को धनाना गांव में शराब ठेके पर शराब बेचने वाले 7-8 लोगों ने रवि पर जानलेवा हमला किया था। उन्होंने बताया कि पहले परिजनों ने बयान नहीं दिये और अब रवि की मौत के बाद कई लोगों पर उसकी हत्या के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। एसएचओ ने बताया कि ये झगड़ा पुरानी रंजिश के चलते हुआ था।