सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों को गांव में न घुसने देने का फरमान
हिसार। गांवों में पंचायतें सरकार के समानांतर खड़े होना शुरू हो गई हैं। मसूदपुर में दुर्भाग्यपूर्ण फरमान जारी किए जाने के बाद अब डाटा गांव के बाशिंदों ने भी कोरोना लॉकडाउन के कायदे को मानने से इनकार कर दिया है। बुधवार को रोघी खाप के चबूतरे पर डाटा गांव की पंचायत हुई और पंचायत में फैसला लिया गया कि बिजली कर्मचारी हो, पुलिस वाला हो या कोई और सरकारी कर्मचारी-अधिकारी किसी को गांव में नहीं घुसने देंगे। अगर कोई कर्मचारी गांव के अंदर जबरदस्ती घुसता है तो वह किसी घटना का खुद जिम्मेदार होगा। इसी के साथ यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड केयर सेंटर को भी बंद करवा दिया गया।