एसवाईएल को लेकर हरियाणा पंजाब के मुख्यमंत्रियों में वार्ता शुरू

0
39

एसवाईएल को लेकर पंजाब में सियासत गर्म है और आप का स्टैंड भी पॉजिटिव दिखाई नहीं दे रहा।

चंडीगढ़। पंजाब व हरियाणा में हमेशा से ही राजनीति का बड़ा मुद्दा रहने वाली एसवाईएल नहर को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान व हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर के बीच वार्ता आरंभ हो गई है। वार्ता चंडीगढ़ स्थित हरियाणा आवास पर हो रही है। मीटिंग में केवल एसवाईएल मुद्दे पर ही बातचीत होगी। मीटिंग से पहले हरियाणा के सीएम ने बताया कि आज की वार्ता में केवल एसवाईएल पर ही बातचीत होगी।


गौरतलब है कि एसवाईएल को लेकर दस नवंबर 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया था, लेकिन इस पर पंजाब ने अमल नहीं किया। अब एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों को साथ बैठकर इस मसले का हल निकालने को कहा है। दोनों राज्यों में हुई बातचीत के बाद 19 जनवरी 2023 को सुप्रीम कोर्ट के सामने अपने जवाब दाख्0िाल करने है। हालांकि एसवाईएल को लेकर पंजाब में सियासत गर्म है और आप का स्टैंड भी पॉजिटिव दिखाई नहीं दे रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here