Saturday, April 19, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsएसवाईएल: विज और दुड़ाराम बोले-केजरीवाल है मास्टर माइंड, आप को नहीं प्रदेश...

एसवाईएल: विज और दुड़ाराम बोले-केजरीवाल है मास्टर माइंड, आप को नहीं प्रदेश में वोट मांगने का हक

कल एसवाईएल नहर के निर्माण को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की बैठक रही थी बेनतीजा

जन सरोकार ब्यूरो | चंडीगढ़/ फतेहाबाद

शुक्रवार को एसवाईएल को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की बैठक बेनतीजा रहने के बाद प्रदेश के मंत्री व विधायक आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गए हैं। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने एसवाईएल मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मास्टर माइंड बताते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब के सीएम को गलत किताब पढ़ाई है। वहीं फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के पक्ष में होने के बावजूद पानी नहीं देने वाली आम आदमी पार्टी को हरियाणा में वोट मांगने का हक नहीं है।

विज बाेले- एसवाईएल नाम से प्रॉब्लम है तो बदल देते हैं

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यदि पंजाब सरकार को एसवाईएल नाम से दिक्कत है तो इसका नाम बदल देते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने एसवाईएल के निर्माण की जिस जमीन को डिनोटिफाई किया है उसका उन्हें कोई हक नहीं है क्योंकि प्रदेश सरकार ने इस जमीन के पैसे दिए हुए हैं।

दुड़ाराम बोले- डबल स्टैंड रख रही आप पार्टी

फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने कहा कि एसवाईएल का पानी हरियाणा का हक तथा सुप्रीम कोर्ट भी प्रदेश के हक में फैसला दे चुका है, इसके बाद भी पंजाब के मुख्यमंत्री का एसवाईएल नहर निर्माण करने और हरियाणा को पानी देने से इनकार करना निंदनीय है, आम आदमी पार्टी एसवाईएल के निर्माण पर डबल स्टैंडर्ड रख कर हरियाणा की जनता को गुमराह कर रही है।

केजरीवाल का दोनों राज्यों में अलग स्टैंड

 विधायक दुड़ाराम ने कहा कि एसवाईएल पर हरियाणा के लिए जीवन-मरण का सवाल है तथा हम हर हाल में प्रदेश के हक का पानी लेकर रहेंगे। विधायक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कोर्ट प्रदेश को पानी देने के हक में फैसला दे चुका है लेकिन पंजाब सरकार इसे लागू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को हरियाणा में वोट मांगने का हक नहीं हैै। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब में जाकर कहते हैं कि यहां पानी अधिक नहीं है जबकि हरियाणा में आकर समाधान की बात करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments