कहा, प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की जरूरत
चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश को अगर कोई बचा सकता है तो वह स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर है। अगर वो तुरंत इस्तीफा दे दें तो यह प्रदेश बच जाएगा अन्यथा राज्यपाल को इस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को यहां पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पर सीधे आरोप लगाया कि प्रदेश में कोरोना को फैलाने के जिम्मेदार स्वयं मनोहर लाल खट्टर हैं। जब प्रदेश में धारा 144 लगा रखी है तो मुख्यमंत्री द्वारा एक अस्थायी अस्पताल के उद्घाटन में सैंकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र कर सारे नियम क्यों तोड़े गए। इसका नतीजा यह हुआ कि लोग अब सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को तोडऩे का ऐलान करने लगे हैं जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना अधिक हो गई है।
इनेलो नेता ने कहा कि आज प्रदेश का हर व्यक्ति चाहे वो किसान, मजदूर, कर्मचारी या व्यापारी है, सभी परेशान हैं। मुख्यमंत्री ऐसे फैसले ले रहे हैं जिससे लोगों की परेशानियां भयंकर रूप से बढ़ गई हैं। भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा प्रदेश में 500-500 बैड के दो अस्थार्यी अस्पताल हिसार और गुरुग्राम में खोले गए जिन पर करोड़ों रुपए का खर्च किया गया लेकिन वहां न तो डॉक्टर हैं, न ऑक्सीजन और न ही वेंटीलेटर हैं। हिसार में 28 करोड़ रुपये की लागत से खोले गए अस्थायी अस्पताल में तो वेंटीलेटर की कमी के कारण तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।